Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 1:18 am

पौधारोपण कार्यक्रम के 177वें रविवार को फलदार पेड़ और फूल के पौधे लगाए गए

102 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

खुखुंदू/देवरिया। प्रकृति की पूजा शिव के पूजा करने के समान है प्रकृति की पूजा करने से हम शिव की शक्ति और सौंदर्य को महसूस करते हैं ,हम स्वयं को भगवान शिव के समीप पाते हैं । इसलिए भगवान शिव का पवित्र पावन श्रावण माह चल रहा है इसमें हमें प्रकृति की पूजा करनी चाहिए , संरक्षित करना चाहिए और उसकी सेवा करनी चाहिए जिससे की हम स्वयं को शिव के समीप पाए।

रत्नगर्भा फाउंडेशन के अध्यक्ष हिमांशू मिश्र ने कहा कि हर रविवार पौधारोपण कार्यक्रम के 177वें रविवार को ख़ुख़ूँदू थाना अंतर्गत करौंदी शिव मंदिर प्रांगण में एवम् मठिया शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम निमित फाउन्डेशन के द्वारा फलदार पेड़ और फूल के पौधे लगाएं गए ।

उक्त अवसर पर गौरव श्रीवास्तव, विशाल , समीर ,शिवम् दीक्षित ,आलोक मिश्र सहित अन्य पर्यावरण प्रहरी मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."