Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

तहज़ीब और अदब के इस शहर में ये 16 उपद्रवी कौन हैं? आइए जानते हैं

68 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

लखनऊ, जो अपनी तहज़ीब और अदब के लिए जाना जाता है, बुधवार को गोमतीनगर में अंबेडकर पार्क के पास एक बेहद शर्मनाक घटना का साक्षी बना। तेज बारिश के कारण इलाके में जलभराव हो गया, जिससे लोग गाड़ियों के माध्यम से मुश्किल से गुजर रहे थे। इस दौरान, कुछ असामाजिक तत्वों ने राहगीरों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। उन्होंने दोपहिया वाहनों पर बैठी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें घसीट कर पानी में गिरा दिया। 

इसके अलावा, उन्होंने कारों को रोककर दरवाजे खोलवाए और अंदर पानी फेंक दिया, वाइपर तोड़ डाले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और प्रदेश भर में हंगामा मच गया।

घटना की गूंज विधानसभा तक पहुंची, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो आरोपियों के नाम लेते हुए कहा कि एक आरोपी मोहम्मद अरबाज और दूसरा पवन यादव है। इस बयान को लेकर राजनीति गर्मा गई है। 

विपक्षी दलों ने सीएम योगी की आलोचना की है, उनका कहना है कि अपराधियों की जाति या धर्म का खुलासा करना निंदनीय है। विपक्ष का तर्क है कि अपराध की पहचान उनके धर्म और जाति से नहीं होनी चाहिए, बल्कि उनके अपराध से होनी चाहिए।

लखनऊ पुलिस ने इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम निम्नलिखित हैं:

– पवन यादव (बड़ी जुगौली, गोमतीनगर)

– सुनील कुमार बारी (बड़ी जुगौली, गोमतीनगर)

– मो. अरबाज (विनीतखंड, गोमतीनगर)

– विराज साहू (विनीतखंड, गोमतीनगर)

– अर्जुन अग्रहरि (विनयखंड, गोमतीनगर)

– रतन गुप्ता (विनयखंड, गोमतीनगर)

– अमन गुप्ता (विज्ञानखंड, गोमतीनगर)

– अनिल कुमार (बदोसराय, बाराबंकी)

– प्रियांशु शर्मा (अजगैन, उन्नाव)

– आशीष सिंह (कल्याणपुर, गोमतीनगर)

– विकास भंडारी (कल्याणपुर, गोमतीनगर)

– मनीष कुमार (प्रागनारायण रोड, हजरतगंज)

– अभिषेक तिवारी (प्रागनारायण रोड, हजरतगंज)

– कृष्णकांत (गोमतीनगर विस्तार)

– जय किशन (खरगापुर)

– अभिषेक कुमार (खरगापुर)

पुलिस ने जिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें से पवन यादव के परिजनों ने दावा किया है कि वह घटना के समय घर पर था और बेगुनाह है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि महिला सुरक्षा उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

उन्होंने यह भी कहा कि जिन अपराधियों का नाम सामने आया है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की है, जिनमें से कई को हटाया और निलंबित किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़