Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

अमृत सरोवर निर्माण कार्य में हुई जमकर धांधली… बिना कार्य कराए ही हुए लाखों रुपए के भुगतान…

13 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट. जिले के सबसे चर्चित ब्लाक रामनगर में एक बार फिर निर्माण कार्यों के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है जहां पर अमृत सरोवर के निर्माण कार्य के नाम पर ग्राम प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक की मिलीभगत से पूर्व में कराए गए कार्यों को दिखाकर भुगतान कर लिया गया है जबकि नव निर्माण कार्य कराया ही नहीं गया है वहीं अन्य कार्यों में गुणवत्ता विहीन कार्य कराकर सरकारी धन की लूट की गई है जिसके कारण निर्माण कार्य समयावधि से पहले ही ध्वस्त होने लगे हैं लेकिन ज़िम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है l

रामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत अतरसुई के मजरे गोबरौल के पोखरी तालाब अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में हुई धांधली सामने आई है जहां पर अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में ग्राम प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक की मिली भगत से बिना कार्य कराए ही पूर्व में कराए गए कार्यों के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए भुगतान कर लिया गया है l

पोखरी तालाब अमृत सरोवर में घाट व रैंप आदि का कार्य पूर्व प्रधान द्वारा कराया गया था लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधान,सचिव व तकनीकी सहायक ने इन्हीं पुराने कार्यों को दिखाकर फर्जीवाड़ा करते हुए भुगतान कर लिया है जबकि मौके पर घाट व रैंप का एक भी नहीं कराया गया है वहीं अमृत सरोवर में इंटरलाकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य में भी गुणवत्ता विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है जिसके कारण यह निर्माण कार्य समयावधि से पहले ही ध्वस्त होने लगे है l ग्राम पंचायत में और भी कई निर्माण कार्य ऐसे हैं जहां पर जमकर फर्जीवाड़ा करते हुए सरकारी धन का गबन किया गया है l

ग्राम पंचायत अतरसुई में अनुसूचित जाति का ग्राम प्रधान है लेकिन ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान का कार्यभार अतुल कुमार मिश्रा द्वारा देखा जा रहा है जो ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर अपनी निजी फर्म के नाम पर भुगतान करवा कर सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट करता हुआ दिखाई दे रहा है ग्राम पंचायत अतरसुई के पोखरी तालाब में कराए गए इंटरलाकिंग खड़ंजा का निर्माण कार्य अतुल कुमार मिश्रा द्वारा ही कराया गया है व घाट व रैंप का बिना कार्य कराए ही भुगतान अतुल कुमार मिश्रा की फर्म कार्तिकेय ट्रेडर्स के नाम पर किया गया है यह फर्म अतुल कुमार मिश्रा के भाई विवेक कुमार मिश्रा के नाम पर है l इससे पहले भी कार्तिकेय ट्रेडर्स के नाम पर कई बार फर्जीवाड़ा करते हुए भुगतान किए गए हैं लेकिन जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसके कारण अतुल कुमार मिश्रा द्वारा विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन की जमकर लूट की जा रही है l

सबसे बड़ी सोंचने वाली बात यह है कि जल संरक्षण को लेकर सरकार द्वारा बड़ी संख्या में अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है लेकिन ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक व ज़िम्मेदार अधिकारियों की मेहरबानी के चलते यह अमृत सरोवर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं जिनमें बिना कार्य कराए ही भुगतान किए जा रहे हैं।

अब देखना यह है कि जिला प्रशासन उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत अतरसुई के पोखरी तालाब अमृत सरोवर में कराए गए निर्माण कार्यों व फर्जीवाड़ा करते हुए घाट रैम्प आदि कार्यों के नाम पर किए गए फर्जी भुगतान की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा या फिर ग्राम प्रधान,सचिव व तकनीकी सहायक की मिली भगत से ऐसे ही सरकारी धन की लूट होती रहेगी यह एक बड़ा सवाल है…l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़