Explore

Search
Close this search box.

Search

16 January 2025 11:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अरे नहीं देगी यार, बीजेपी मुझे टिकट नहीं देगी… मैं मुंगेरी लाल के सपने नहीं देखता… कद्दावर नेता बृजभूषण का छलका दर्द

48 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

गोंडा के कैसरगंज से पूर्व सांसद और भारतीय कुश्‍ती फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उन्हें आगामी चुनाव में टिकट नहीं देगी। 

बृजभूषण, जो अब तक सात बार सांसद रह चुके हैं, का कहना है कि वे बीजेपी के टिकट पर फिर से चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे।

सोमवार को बृजभूषण पारसपुर आए थे, जहां उन्होंने सपा नेता ओमप्रकाश सिंह की हत्या के पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। 

मीडिया द्वारा बीजेपी से चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “बीजेपी मुझे टिकट नहीं देगी, मैं जानता हूं।” बार-बार पूछे जाने पर भी उन्होंने यही जवाब दिया कि वे बीजेपी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे और कहा, “मैं मुंगेरीलाल का सपना नहीं देखता।”

ओमप्रकाश सिंह के परिवार से मिलने के बाद बृजभूषण ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त है। 

उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बृजभूषण ने मुख्यमंत्री से सपा नेता के परिवार को आर्थिक सहायता देने की अपील की, क्योंकि अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा है।

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बृजभूषण के बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया था और करण ने सपा के राम भगत मिश्रा को करीब डेढ़ लाख वोटों से हराया। 

बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके चलते उन्हें कुश्‍ती फेडरेशन के अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा और इस मामले में उनके खिलाफ केस भी चल रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़