Explore

Search
Close this search box.

Search

16 January 2025 4:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चार बच्चों की मां पड़ोसी युवक के साथ फरार ; पति ने न्याय की गुहार लगाई

66 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने चार बच्चों की मां होने के बावजूद पड़ोसी युवक के साथ फरार हो गई है। महिला के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। 

पति के अनुसार, 19 जुलाई को उनकी पत्नी ने घर से पैसे लेकर अपने छोटे बेटे के साथ दवा कराने के लिए अस्पताल जाने का कहा। लेकिन, शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो पति ने उसकी खोजबीन शुरू की। बहुत कोशिशों के बावजूद, उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। 

पति ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक, जो उनके भतीजे जैसा लगता है, पहले दिल्ली में उनके साथ रहकर काम करता था। दिल्ली में रहते हुए युवक अक्सर उनके घर आता-जाता था और उनकी पत्नी को बहकाता रहता था। इस वजह से लगभग एक महीने पहले पूरा परिवार गांव वापस आ गया था। इसके कुछ दिन बाद, वह युवक भी गांव आ गया और उसी दिन से महिला और उनका बेटा गायब हैं। 

जब पति ने युवक के परिवार से जानकारी लेने की कोशिश की, तो उन्होंने न केवल गाली-गलौज की बल्कि पति को मारने की धमकी भी दी। अब पति न्याय की उम्मीद में पुलिस थाने का दरवाजा खटखटा रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़