Explore

Search

November 1, 2024 6:57 pm

पति पत्नी के बीच इस विवाद को सुन अधिकारी ने पकडा माथा और आपका भी घूम जाएगा सिर… पढिए क्या है मामला

1 Views

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

आगरा के थाना सदर क्षेत्र में एक परिवारिक विवाद के मामले में पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ गया है। शादी के पहले साल के दौरान पति नियमित रूप से पत्नी को उपहार के रूप में महंगी साड़ियां दिया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं करते। 

पत्नी का आरोप है कि अब पति ने साड़ियों को लेकर उसकी कोई भी मांग पूरी नहीं की और दो महीने पहले जब उसने थोड़ी जिद की, तो पति ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद से पत्नी अपने मायके में रह रही है।

पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा। काउंसलर डॉ. सतीश के अनुसार, इस मामले में काउंसलिंग के प्रयास किए गए, लेकिन पति-पत्नी के बीच समझौता नहीं हो सका। 

पति का कहना है कि पत्नी महंगी साड़ियों की जिद करती है और जब समझाने की कोशिश की जाती है, तो वह जिद्द पर अड़ी रहती है। अब काउंसलर ने अगली तारीख पर दोनों को समझाने का निर्णय लिया है।

एक और मामला एत्माद्दौला क्षेत्र से सामने आया है, जहां पत्नी ने शिकायत की है कि बच्चा जन्म लेने के बाद ससुराल वालों ने उसे अस्पताल में अकेला छोड़ दिया और बच्चे को अपने साथ ले गए। अस्पताल का खर्चा मायके पक्ष ने उठाया और पत्नी मायके चली गई। अब ससुराल वालों ने उसकी कोई खबर नहीं ली। 

काउंसलर ने बताया कि ससुराल पक्ष का कहना है कि बच्चे की बीमारी की वजह से उसे पहले छुट्टी दी गई और पत्नी की छुट्टी के लिए वे जब पहुंचे, तब वह मायके जा चुकी थी। इसके बाद से पत्नी ने ससुराल जाने से मना कर दिया। इस मामले में भी अगली तारीख पर काउंसलिंग जारी रहेगी।

शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में कुल 85 मामले पहुंचे, जिनमें से आठ मामलों का समझौता हुआ और दो मामलों में एफआईआर की संस्तुति की गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."