हिमांशु नौरियाल की रिपोर्ट
उत्तराखंड में हाल के दिनों में भारी बारिश के कारण स्थिति बहुत गंभीर हो गई है। बारिश के चलते देवभूमि के विभिन्न हिस्सों में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं।
हाल ही में टिहरी गढ़वाल शहर से एक दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया है। गंगा नदी के उफान के कारण कई दुकानें देखते ही देखते पानी की तेज धारा में बह गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे नदी की तेज धारा ने बगैर किसी चेतावनी के कई दुकानें अपने साथ बहा लिया, जिससे इलाके में खौफ का माहौल बन गया है।
उत्तराखंड : टिहरी में भारी बारिश के बाद धर्म गंगा उफान पर आई। बूढ़ा केदार क्षेत्र में नदी किनारे कई दुकानें गंगा में समाईं। Live Video देखिए – pic.twitter.com/0HPeYgaZiZ
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 27, 2024
वीडियो में टिहरी जिले के बूढ़ा केदार क्षेत्र की स्थिति को दर्शाया गया है, जहां गंगा नदी के किनारे स्थित दुकानें पल भर में नदी की धारा में समा जाती हैं। यह दृश्य इतना भयानक है कि इसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है। इस वीडियो को ‘सचिन गुप्ता’ नामक एक्स यूजर ने पोस्ट किया है और अब तक इसे 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
श्री गंगोत्री धाम पर भागीरथी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। जन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को नदी के आस-पास जाने से रोका गया है।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/zrP3X3O2Eh
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 27, 2024
इसके अलावा, भागीरथी नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। श्री गंगोत्री धाम पर भागीरथी नदी का जलस्तर इतनी ऊंचाई पर पहुंच गया है कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं को नदी के पास जाने से रोक दिया है।
उत्तराखंड पुलिस ने जन सुरक्षा के दृष्टिकोण से नदियों के आस-पास जाने से बचने की सलाह दी है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."