Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

और भरभरा कर एक एक दुकानें पानी की तेज धारा में समाती गई… खौफ का प्रलयंकारी एहसास….इस 👇वीडियो में देखिए

62 पाठकों ने अब तक पढा

हिमांशु नौरियाल की रिपोर्ट

उत्तराखंड में हाल के दिनों में भारी बारिश के कारण स्थिति बहुत गंभीर हो गई है। बारिश के चलते देवभूमि के विभिन्न हिस्सों में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। 

हाल ही में टिहरी गढ़वाल शहर से एक दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया है। गंगा नदी के उफान के कारण कई दुकानें देखते ही देखते पानी की तेज धारा में बह गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे नदी की तेज धारा ने बगैर किसी चेतावनी के कई दुकानें अपने साथ बहा लिया, जिससे इलाके में खौफ का माहौल बन गया है।

वीडियो में टिहरी जिले के बूढ़ा केदार क्षेत्र की स्थिति को दर्शाया गया है, जहां गंगा नदी के किनारे स्थित दुकानें पल भर में नदी की धारा में समा जाती हैं। यह दृश्य इतना भयानक है कि इसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है। इस वीडियो को ‘सचिन गुप्ता’ नामक एक्स यूजर ने पोस्ट किया है और अब तक इसे 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

इसके अलावा, भागीरथी नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। श्री गंगोत्री धाम पर भागीरथी नदी का जलस्तर इतनी ऊंचाई पर पहुंच गया है कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं को नदी के पास जाने से रोक दिया है।

उत्तराखंड पुलिस ने जन सुरक्षा के दृष्टिकोण से नदियों के आस-पास जाने से बचने की सलाह दी है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़