Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 6:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महिला को सरेआम जमीन पर पटका और खूब चलाए घूंसे थप्पड़…👇वीडियो आपको शरमा देगी

14 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

झांसी तहसील ऑफिस के बाहर जमीन विवाद को लेकर पेशी पर आए लोगों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक महिला और उसके बेटे के साथ जमकर मारपीट की गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला के बाल पकड़कर उसे नीचे पटक दिया गया और उसके साथ मारपीट की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, दोनों पक्ष तहसील कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़कर मारपीट में बदल गई। महिला और उसके बेटे को बुरी तरह पीटा गया। महिला को जमीन पर धकेलकर उसके साथ मारपीट की गई। इस घटना के बाद तहसील परिसर में हंगामा मच गया और पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

महिला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह झांसी के दरियापुरा की रहने वाली है, लेकिन अब भोपाल में रहती है। साल 2010 में उसके जेठ ने उनकी प्रॉपर्टी छीन ली और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसके बेटे के नाम पर एक प्लॉट था, जिस पर भी कब्जा कर लिया गया था। बाद में एसपी ने उसे वह प्लॉट वापस दिलवा दिया था।

महिला ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ कोर्ट में पेशी के लिए आई हुई थी, तभी परिवार के लोग एकसाथ आए और उनके साथ मारपीट की। बेटे और रिश्तेदारों के मोबाइल भी तोड़ दिए गए और झांसी दोबारा नहीं आने की धमकी दी गई। 

महिला का कहना है कि वे काफी समय से न्याय की गुहार लगा रही हैं, लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है, उल्टा उनके बेटे पर ही कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में एसडीएम परमानंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसीलदार कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। इसी को लेकर पहले बहस हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है और दोनों पक्षों को हिरासत में लिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़