Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एक्सप्रेस वे पर भारी हादसा, स्कॉर्पियो पलटी, 5 की मौके पर मौत, 1 घायल अस्पताल में भर्ती

49 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दिल्ली से फैजाबाद जा रही एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार छह लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि सभी लोग अयोध्या के निवासी थे। यह घटना बांगरमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 236 के पास गुरुवार शाम करीब 6 बजे हुई। स्कॉर्पियो (UP 32 ME 9493) अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार छह लोगों में से पांच की मौत हो गई। 

सूचना मिलने पर यूपीडा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस हादसे में वैभव पाण्डे (35 वर्ष), मनोज सिंह (45 वर्ष), और अरविंद सिंह (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायल व्यक्तियों को पहले बांगरमऊ सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान महेंद्र (38 वर्ष) और आशीष (45 वर्ष) ने भी दम तोड़ दिया।

सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है और सभी अयोध्या के निवासी बताए जा रहे हैं। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे लोग मौके पर पहुंच रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़