जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती 5 साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने देवगांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने युवती की काफी खोजबीन की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। अब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने इस युवती को मध्य प्रदेश से बरामद कर लिया है, और वह अब दो बच्चों की मां बन चुकी है।
यह घटना आजमगढ़ के देवगांव थाने के एक गांव की है। वहां की रहने वाली युवती 2019 में अपने घर से गायब हो गई थी।
परिजनों ने 9 अप्रैल 2019 को देवगांव थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में परिवार ने फरहान नामक एक युवक पर युवती को गायब करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने काफी प्रयास किए, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चला।
जब विवेचना के बाद भी युवती नहीं मिली, तो मामला एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दिया गया।
यूनिट ने कड़ी मेहनत के बाद, पांच साल बाद, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से युवती को बरामद कर लिया। पता चला कि युवती अब दो बच्चों की मां बन चुकी है। उसके तथाकथित पति सोनू शाक्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जांच में पाया गया कि फरहान निर्दोष है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला का बयान लिया जा रहा है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, 5 साल बाद गायब हुई युवती के मां बनकर लौटने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."