Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रेमी ने बनाया प्लान, प्रेमिका ने बिछाया हुस्न का जाल और लाखों पर कर गए हाथ साफ

66 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जयपुर में पुलिस ने एक हनीट्रैप के मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक मुनीम को फंसाकर 50 लाख रुपए ऐंठने के आरोप में एक महिला और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला विद्याधर नगर इलाके का है, जहाँ पर एक मुनीम एक ऑफिस में काम करता था। ऑफिस में मालिक की गैरमौजूदगी में मुनीम अलमारी से नोटों की गड्डियां निकालता और अपने दोस्तों और अन्य साथियों को वीडियो कॉल करके अपना रुतबा दिखाता था।

मुनीम की सोशल मीडिया पर एक महिला से पहचान हुई, जिसके बाद उसने महिला को वीडियो कॉल करना शुरू कर दिया और नोटों के वीडियो भी भेजने लगा। 21 जून की रात महिला ने मुनीम को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और उसे बेहोश करके 50 लाख रुपए लूट लिए। 

पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड प्रभाती देवी उर्फ दीप्ति और उसके प्रेमी इमरान को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 35 लाख रुपए बरामद हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार, इस मामले में चार अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार हैं और जिनकी तलाश जारी है। सभी आरोपी शेखावाटी के चुरू जिले के रहने वाले हैं।

वारदात के बाद प्रभाती देवी और इमरान उत्तराखंड घूमने चले गए थे। पुलिस ने इन्हें करीब 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पकड़ा। प्रभाती देवी तलाकशुदा है और कुछ समय से इमरान के संपर्क में थी। 

वारदात के बाद इन लोगों ने पैसों को आपस में बांट लिया था और वे इंटरनेट पर वर्चुअल नंबर जनरेट करके आपस में बातचीत करते थे, जिससे पकड़ में आना मुश्किल हो गया था। पुलिस ने बताया कि राजस्थान में लूटपाट की घटनाएँ बढ़ रही हैं और इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़