Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर ईडी का शिकंजा: मनी लांड्रिंग केस दर्ज, 120 करोड़ की संपत्ति जब्त

9 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बलरामपुर। जिले के सादुल्लाहनगर के पूर्व समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाशमी पर मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाशमी पर पहले से ही 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे जिले के टॉप टेन माफिया की सूची में शामिल हैं। प्रशासन ने अब तक उनकी लगभग 120 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है।

आरिफ अनवर हाशमी बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के निवासी हैं। उन्होंने 2007 से 2012 तक सादुल्लाहनगर विधानसभा सीट से सपा के विधायक के रूप में सेवा की थी। उनके खिलाफ बलरामपुर जिले के विभिन्न थानों में 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें अधिकांश जमीन हड़पने से संबंधित हैं। थाने की जमीन कब्जा करने के मामले में पिछले साल तत्कालीन जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने जांच कराई थी, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

साल 2023 में लखनऊ, उतरौला और सादुल्लाहनगर में हाशमी की करीब 120 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी। उसी वर्ष बलरामपुर जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने हाशमी की संपत्ति की जांच शुरू की थी। इसमें उनके बैंक खातों में जमा धनराशि, जमीन, मकान, वाहन आदि की खरीद-फरोख्त को लेकर कार्रवाई की गई थी। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर ईडी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिससे हाशमी के परिवार और समर्थकों में हड़कंप मच गया है।

बलरामपुर पुलिस के अधिकारी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि रिपोर्ट भेजी गई है, लेकिन आगे की जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़