Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पारिवारिक विवाद का दुखद अंत ; बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी की कर दी हत्या

50 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा जिले के छपिया थाना के अंतर्गत सिसई के मजरे रानीपुर गांव में एक 45 वर्षीय महिला की हत्या की घटना सामने आई है। इस घटना में महिला के जेठ ने उसकी हत्या कर दी। इस गांव में लंबे समय से दो भाइयों, बजरंगी और राम अवतार के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते राम अवतार ने अपने छोटे भाई बजरंगी की पत्नी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

घटना की सूचना मिलते ही छपिया पुलिस और बभनान पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किया। महिला की हत्या की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय आशा, जो कि बजरंगी की पत्नी थी, सुबह शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान उसके जेठ राम अवतार ने उस पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी। मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए मृतका के पति बजरंगी ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई राम अवतार ने उसकी पत्नी के गले पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतका के जेठ राम अवतार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़