Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बलरामपुर दौरा: बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और सहायता चेक वितरित किए

36 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बलरामपुर‌ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर सदर तहसील के गांव सोनार में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और सहायता चेक वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि आपदा के समय सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह में असमय आई बाढ़ ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को प्रभावित किया है, जिसमें बलरामपुर भी शामिल है। आमतौर पर इन जिलों में अगस्त और सितंबर में बाढ़ आती है, लेकिन इस साल जुलाई के पहले सप्ताह में ही बाढ़ आ गई। सरकार ने बरसात से पहले बाढ़ राहत और बचाव कार्यों की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं, जिससे बलरामपुर सहित अन्य जिलों में आई असमय बाढ़ के कारण होने वाली जनहानि, पशुहानि और अन्य क्षति को कम किया जा सका।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर में बड़ी संख्या में लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और मुख्य मार्गों में पानी भर जाने से आवागमन भी बाधित हुआ है। सरकार ने समय पर राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर अंजाम दिया। बरसात से पहले ही नावों की व्यवस्था कर ली गई थी और बाढ़ प्रभावित परिवारों को फूड पैकेट, राहत पैकेट, अन्य सामग्री और मेडिकल किट वितरित की जा रही है। जिले में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फ्लड पीएसी तैनात हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सर्पदंश और जहरीले जानवरों के काटने की घटनाओं की संभावना अधिक होती है, इसलिए सभी अस्पतालों में एंटी वेनम और एंटी रेबीज टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए और वेक्टर जनित रोगों से बचने के लिए गर्म पानी या क्लोरीन की गोली डालकर ही पानी पीने की सलाह दी।

बाढ़ से जिनके मकान गिर गए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहानि और पशुहानि से प्रभावित परिवारों को तत्काल आपदा सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही, फसलों के नुकसान का सर्वेक्षण कर अविलंब क्षतिपूर्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान जिनके मकान गिर गए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा और पशुओं के लिए चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर बाढ़ राहत और बचाव कार्यों को आगे बढ़ाएं और बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बलरामपुर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़