इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सीएमओ डॉ राजेश झा के साथ आज एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर जन चिकित्सा सुविधा को अधिक प्रभावी बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि जिस तरह लोकसभा निर्वाचन अवधि में मतदान केंद्रों की दशा सुधारने के लिए परिषदीय विद्यालयों में कार्य किया गया था, उसी तर्ज पर जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों को मानक स्वरूप दिया जाएगा, जिससे आमजन शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कर सकें।
जिलाधिकारी सर्वप्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर कारखाना पहुंचे। एमओआईसी डॉ विनीत सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी।
डीएम ने लैब, जनरल वार्ड, फार्मासिस्ट कक्ष, कोल्ड चेन स्टोरेज कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया। कोल्ड चेन कक्ष में एक फ्रीजर खराब मिला जिसे ठीक कराने का निर्देश दिया।
अस्पताल परिसर में स्थित जर्जर भवन के विषय में डीएम ने जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सीएमओ को स्वास्थ्य विभाग के समस्त कंडम भवनों की नीलामी के लिए लोक निर्माण विभाग के साथ एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। डीएम ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दैनिक सफाई कार्य के साथ ही सप्ताह में एक दिन सभी स्वास्थ्यकर्मी पूरे अस्पताल की सफाई करें। एमओआईसी ने बताया कि आज ओपीडी में 72 मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं सीएमओ नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंचनपुर पहुंचे। एमओआईसी डॉ मुलई जैन ने स्वास्थ्य सुविधाओं विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल को कनेक्ट करने वाली सड़क कच्ची है, जिससे मरीजों को आवाजाही में समस्या होती है। डीएम ने तत्काल एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी को फोन कर अस्पताल को कनेक्ट करने वाले मार्ग की पैमाइश कराकर अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही पिच रोड का एस्टीमेट तैयार करने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा का भी निरीक्षण किया। एमओआईसी डॉ अमित कुमार ने डीएम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विषय में जानकारी दी। अस्पताल के कमरों में सीलन देख डीएम ने नाराजगी जताई और नए सिरे से रंगाई पुताई कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड के अधिशासी अभियंता मनोज पांडेय को अस्पताल में निर्माण संबन्धी खामियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया।एमओआईसी ने बताया कि 76 मरीजों ने ओपीडी में परामर्श प्राप्त किया जबकि 5 मरीजों ने एक्स-रे तथा 11 मरीज ने टेलीकंसल्टेंसी के जरिए परामर्श प्राप्त किया।
इसके पश्चात डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तरकुलवा का भी निरीक्षण किया। उक्त केंद्र पर 25 मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया था। डीएम ने अस्पताल परिसर को सुंदर बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."