संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा जिले में एक युवती ने अपने पति और ससुराल वालों पर धोखाधड़ी और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अनुराधा देवी नामक इस युवती ने बताया कि शादी से पहले उसके पति रवि कुमार ने खुद को सरकारी नौकरी में बताया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह प्राइवेट गाड़ी का ड्राइवर है। इस धोखाधड़ी से गुस्साई अनुराधा पुलिस थाने पहुंच गई और शिकायत दर्ज करवाई।
शादी से पहले किया गया धोखा
अनुराधा देवी का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे और उसके परिवार को धोखा देकर शादी करवाई। शादी से पहले ससुराल वालों ने बताया था कि उनका बेटा सरकारी नौकरी में है, और हरियाणा में मकान और प्लॉट आदि भी है। इन बातों पर विश्वास कर अनुराधा के परिजनों ने 2020 में उसकी शादी रवि कुमार से कर दी।
सच्चाई का हुआ खुलासा
ससुराल पहुंचने पर अनुराधा को पता चला कि रवि कुमार किसी सरकारी नौकरी में नहीं है, बल्कि प्राइवेट गाड़ी चलाता है। सच्चाई जानने के बाद अनुराधा के होश उड़ गए। उसने जब इस बारे में अपने पति और ससुराल वालों से बात की, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। काफी समय तक प्रताड़ना सहन करने के बाद अनुराधा ने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस में दर्ज हुई एफआईआर
पुलिस ने अनुराधा की शिकायत पर पति रवि कुमार, ससुर राकेश कुमार, सास पिंकी कुमारी, देवर अंकित समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रताड़ना और धमकियों के आरोप
अनुराधा देवी ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस प्रताड़ना के कारण उसे मजबूरी में पुलिस का सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."