Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

ग्राम प्रधान पर हमला, फायरिंग में तीन घायल, वजह जानने के लिए पूरी खबर पढिए👇

12 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के वासुदेव उर्फ गोबरही गांव में शुक्रवार को एक सड़क निर्माण के दौरान हिंसा का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान राजकुमार कुशवाहा पर पूर्व प्रधान के बेटे ने हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया। इसके बाद पूर्व प्रधान के बेटों ने फायरिंग कर दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए।

घटना का विवरण

ग्राम प्रधान राजकुमार कुशवाहा (50) शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे ग्राम पंचायत के यादव टोले पर सड़क निर्माण कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान पूर्व प्रधान रामबली यादव वहां पहुंचे और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस बीच किसी ने राजकुमार कुशवाहा के सिर पर पीछे से वार कर दिया, जिससे वे अचेत होकर गिर पड़े।

हमला और फायरिंग

ग्राम प्रधान के बड़े भाई रामकृपाल कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ रामबली यादव के दरवाजे पर पहुंचे और हमले का कारण पूछने लगे। जब रामबली यादव के बेटों ने देखा कि भीड़ उनके दरवाजे पर आ रही है, तो उन्होंने लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ चार फायर किए। फायरिंग होते ही भगदड़ मच गई और भीड़ तितर-बितर हो गई। इस दौरान रामकृपाल कुशवाहा को गोली लग गई।

घायलों का इलाज

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बनकटा पीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ओपी भार्गव ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल रामकृपाल कुशवाहा को देवरहा बाबा स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि राजकुमार, प्रमिला और संगीता का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई

दो पक्षों में तनाव को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई है। सीओ भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों से कोई तहरीर नहीं मिली है। एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गई है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

यह घटना गांव में फैले तनाव और विवाद को दर्शाती है, जहां एक साधारण सड़क निर्माण कार्य हिंसक संघर्ष में बदल गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए त्वरित कार्रवाई की है और घायलों को उचित उपचार दिलाने का प्रयास किया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़