Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मोदी सरकार बैकफुट पर नहीं, फटाफट हो रहे फैसले, विपक्षी हैरान… 

39 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंदाज इस बार पिछले दो कार्यकाल जैसा नहीं होगा। 

विपक्ष की ओर से लगातार कई दावे किए जा रहे थे। लेकिन नई सरकार के गठन और संसद की शुरुआत तक, अब तक यही संकेत मिल रहे हैं कि मोदी सरकार बैकफुट पर नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से जिस प्रकार फैसले लिए गए हैं, उससे यह संकेत मिलता है कि वह फिलहाल किसी दबाव में नहीं हैं।

मंत्री पद और सहयोगियों की डिमांड जैसे सवालों का समाधान हो गया, और स्पीकर पद को लेकर भी चर्चा समाप्त हो गई। संसद सत्र की शुरुआत से पहले कई सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन पिछले चार दिनों में सदन के भीतर जो फैसले लिए गए और जो नजारा दिखा, उससे यह स्पष्ट हो गया कि मोदी सरकार बैकफुट पर नहीं है।

प्रोटेम स्पीकर और फिर स्पीकर को लेकर आक्रामक अंदाज

18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत जब 24 जून को हुई, तब कई सवाल थे। विपक्ष की ओर से खासकर प्रोटेम स्पीकर को लेकर कई सवाल किए जा रहे थे। प्रोटेम स्पीकर पर विपक्ष के सवालों के बीच सरकार अपने फैसले पर अडिग रही। 

विपक्ष ने दबाव बनाने के लिए प्रोटेम स्पीकर के सहयोग के लिए जिन सांसदों का नाम था, उसे वापस ले लिया। प्रोटेम स्पीकर के बाद यह सवाल था कि क्या स्पीकर पद को लेकर कोई आम सहमति बनेगी। 

विपक्ष के तेवर देख इसकी उम्मीद कम थी। चर्चा यह चल रही थी कि इस बार बीजेपी के पास बहुमत नहीं है तो स्पीकर का पद एनडीए के साथी दलों के पास जा सकता है। 

कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना था कि इस बार वैसा हो सकता है जैसा वाजपेयी सरकार में हुआ था। विपक्ष की ओर से कहा गया कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी यदि स्पीकर पद नहीं लेती तो बीजेपी उनके सांसदों को तोड़ सकती है। इन चर्चाओं के बीच ओम बिरला के नाम के साथ बीजेपी आगे बढ़ती है। विपक्ष की ओर से उम्मीदवार खड़ा किया गया, लेकिन वोटिंग की मांग नहीं की गई। इसका नतीजा यह हुआ कि ओम बिरला दूसरी बार स्पीकर चुन लिए गए।

सदन के भीतर आपातकाल का हुआ जिक्र

लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के थोड़ी देर बाद ही विपक्ष उस वक्त हैरत में पड़ गया जब ओम बिरला ने 1975 में कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पढ़ा। इस प्रस्ताव में उन्होंने कहा कि वह कालखंड काले अध्याय के रूप में दर्ज है जब देश में तानाशाही थोप दी गई थी, लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचला गया था और अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंट दिया गया था। 

आपातकाल पर प्रस्ताव पढ़ते हुए बिरला ने कहा कि अब हम सभी आपातकाल के दौरान कांग्रेस की तानाशाही सरकार के हाथों अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों की स्मृति में मौन रखते हैं। इसके बाद सदस्यों ने कुछ देर मौन रखा। 

विपक्षी दल खासकर कांग्रेस को इस फैसले पर हैरानी हो रही थी और उन्होंने विरोध भी जताया। अभी इस बात को कुछ घंटे ही बीते थे कि गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश में 1975 में लागू आपातकाल को संविधान पर सीधे हमले का सबसे बड़ा और काला अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे अनेक हमलों के बावजूद देश ने असंवैधानिक ताकतों पर विजय प्राप्त की। मुर्मू ने 18वीं लोकसभा में पहली बार दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में यह बात कही। 

राष्ट्रपति ने अपने 55 मिनट के अभिभाषण में कहा कि देश में संविधान लागू होने के बाद भी संविधान पर कई बार हमले हुए।

पुराने मंत्रियों पर जताया भरोसा, कैबिनेट में भी दिखा वही अंदाज

इस बार के चुनाव में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं हुआ, लेकिन एनडीए की सरकार बनी। सरकार के गठन से पहले ही यह नैरेटिव गढ़ने की कोशिश हुई कि एनडीए के साथी दल हिसाब बराबर करेंगे। कई ऐसी खबरें भी सामने आईं कि इस बार अधिक मंत्री पदों की मांग सहयोगी दलों की ओर से की जा रही है। लेकिन 9 जून को जब पीएम मोदी ने नए मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण किया तो यह सिर्फ कयास ही निकले। 

एनडीए में शामिल बड़े दलों को भी एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का ही पद मिला। इसके बाद दूसरी चर्चा मंत्रालयों को लेकर शुरू हो गई। कहा जाने लगा कि बीजेपी के सहयोगी दल उससे रेल और वित्त मंत्रालय जैसे पद मांग रहे हैं। लेकिन यहां भी कुछ नहीं बदला। 

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अधिकांश मंत्री दोबारा उन्हीं मंत्रालयों को तीसरे कार्यकाल में भी संभालते हुए नजर आ रहे हैं। रक्षा, वित्त, गृह, विदेश, रेल मंत्रालयों में कोई फेरबदल नहीं हुआ। इतना ही नहीं, मंत्रालयों के बंटवारे के बाद एनडीए में शामिल किसी दल की ओर से कोई सवाल नहीं उठाए गए। 

9 जून से 27 जून तक के पूरे घटनाक्रम को देखा जाए तो यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी किसी दबाव में नहीं हैं और तीसरे कार्यकाल में भी वह पहले की ही तरह फैसले ले रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़