ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक युवती का शव उसके घर के बगल में बने शौचालय के पास रक्तरंजित अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह युवती के घर में न होने पर उसके परिजनों ने उसे ढूंढने की कोशिश की और जब उन्होंने शव देखा तो अवाक रह गए।
युवती की हत्या गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर की गई है, और उसके साथ रेप की आशंका भी जताई जा रही है। युवती की शादी एक महीने बाद होने वाली थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है, और फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने जांच कर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या की आशंका जता रही है। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के अमलेना गांव में हुई, जहां सरदार यादव की पुत्री मोहिनी देर रात परिवार के साथ छत पर सोने गई थी। सुबह जब मोहिनी घर में नहीं मिली, तो परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की। घर के सामने बने शौचालय के बाहर खून से लथपथ शव देखकर कोहराम मच गया। मोहिनी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था।
हत्या की सूचना मिलते ही माखी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि युवती का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, और वे मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर रहे हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिरी बार फोन पर युवती की किससे बात हुई थी।
सीओ ने बताया कि युवती की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि वे जल्द ही इस घटना का खुलासा करेंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."