Explore

Search

November 1, 2024 7:07 pm

पेपर लीक मामले के बड़े खिलाड़ी बेदी राम… सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के साथ इनकी क्यों हो रही है तेज चर्चा? 

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

पेपर लीक के मामलों से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है, और इसी बीच यूपी के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा के विधायक बेदी राम चर्चाओं में आ गए हैं। बेदी राम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे पेपर लीक के मामले में अपना कबूलनामा कर रहे हैं। इसके 24 घंटे बाद ही ओपी राजभर का भी एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वे बेदी राम की तारीफ करते हुए कहते हैं कि वे नौकरी दिलाने में माहिर हैं।

बेदी राम गाजीपुर की जखनिया सीट से विधायक हैं, लेकिन उनका मूल निवास जौनपुर में है। उनकी पत्नी बादामी देवी जौनपुर के जलालपुर की ब्लॉक प्रमुख हैं। बेदी राम का नाम पेपर लीक मामलों में पहले से शामिल रहा है और वे कई बार जेल भी जा चुके हैं। उनके खिलाफ यूपी, एमपी, और राजस्थान सहित कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। यूपी एसटीएफ की टीम ने भी उन्हें दस साल पहले गिरफ्तार किया था।

राजनीति में आने से पहले बेदी राम रेलवे में नौकरी करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे टीटी के पद पर थे, लेकिन सुभासपा के प्रवक्ता रहे शशि प्रताप सिंह के अनुसार, वे 2006 तक रेलवे में एडीआरएम के बराबर की किसी पोस्ट पर थे। बेदी राम ने रेलवे में रहते हुए भी कई लोगों को नौकरी दिलाई थी। जब मामला खुला तो उन्हें रेलवे से बर्खास्त कर दिया गया और जेल भेज दिया गया।

राजनीति में आने के लिए उन्होंने वाराणसी की पिंडरा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। 2022 में ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा से जुड़कर गाजीपुर की जखनिया सीट से विधायक बने। ओपी राजभर को बेदी राम के बारे में सबकुछ पहले से पता था, लेकिन अब इस मुद्दे पर पूछे जाने पर वे चुप्पी साध लेते हैं और कहते हैं कि बेदी राम से ही पूछा जाए।

बेदी राम का नाम पहली बार 2000 में पेपर लीक मामले में सामने आया था। 2009 में उन्हें गिरफ्तार किया गया और फिर छत्तीसगढ़ CPMT परीक्षा (2012) के मामले में जेल गए थे। CBI ने उन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा था। 2014 में मध्य प्रदेश में आयुर्वेद मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अभ्यर्थियों ने बेदी राम का नाम लिया था।

बिहार के पटना निवासी बिजेंद्र गुप्ता ने बेदी राम को यूपी में पेपर लीक माफिया बताया। इसके बाद एक चैनल ने बेदी राम का स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें वे नौकरी दिलाने और पेपर लीक की बातें कर रहे थे। वीडियो में वे दावा कर रहे हैं कि वे परीक्षाओं में अंदर से सब सेट कर देते हैं और एक बार में 40-40 भर्ती कराते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."