Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भैंस ने बच्चा दिया तो किसान ने फौरन 112 डायल किया और पुलिस के आने के बाद जो हुआ वो (👇वीडियो) आपको हंसाएगा बहुत

74 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

यूपी के अमरोहा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक किसान ने डायल-112 पर पुलिस को किसी आपातकालीन स्थिति के लिए नहीं, बल्कि अपनी भैंस के बच्चा होने की खुशी में बुलाया। यह घटना रहरा थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर की है।

गांव निवासी जसवीर नाम के किसान ने मंगलवार शाम यूपी 112 पर कॉल किया और पुलिस को अपने घर बुलाया। लगभग दस मिनट में पुलिस की पीआरवी (पुलिस रेस्पॉन्स वैन) मौके पर पहुंच गई। जब पुलिसकर्मियों ने जसवीर से बुलाने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि उसके यहाँ कोई अपराध या आपातकालीन स्थिति नहीं है। दरअसल, उसकी भैंस ने दोपहर में बच्चा दिया है और इस खुशी में वह पुलिसकर्मियों को दूध पिलाना चाहता है।

किसान का यह जवाब सुनकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। उन्होंने जसवीर को समझाया कि डायल-112 का उपयोग केवल आपातकालीन परिस्थितियों में किया जाता है, जैसे अपराध, हादसे आदि। इसके अलावा, हर कॉल लखनऊ कंट्रोल रूम में रिकॉर्ड होती है।

सीओ हसनपुर दीप कुमार पंत ने बताया कि किसान जसवीर इस बात से अनजान था कि डायल-112 का सही उपयोग क्या है।

पुलिस ने उसे सही जानकारी देकर समझाया और बिना दूध पिए वहां से लौट गई। इस घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिससे यह मामला चर्चा में आ गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़