Explore

Search

November 1, 2024 3:11 pm

बारिश की बूंदों ने और बढाई उमस… राहत की आस में प्रदेश में जानें बारिश का कैसा कहाँ रहेगा असर

1 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है और राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि, बारिश के बाद उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। इस बारिश से भीषण गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन उमस ने समस्या बढ़ा दी है।

बारिश और मौसम की भविष्यवाणी

बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। मानसून ने ललितपुर के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया है और देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच में भारी बारिश की संभावना है।

लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की संभावना है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल और आसपास के इलाकों में भी गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और आसपास के क्षेत्रों में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है। इन इलाकों में तेज सतही हवा (आंधी) चलने की भी संभावना है।

मानसून का आगमन

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मानसून की अरब सागर की शाखा की अधिक सक्रियता के कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मंगलवार को पश्चिमी यूपी के सुदूर दक्षिणी भाग में बुंदेलखंड के ललितपुर के रास्ते राज्य में प्रवेश किया। सामान्यतया यह मानसून बंगाल की खाड़ी की शाखा से पूर्वी उत्तर प्रदेश के रास्ते राज्य में आता है। आगामी 2-3 दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

बारिश की संभावना

26 जून से पूर्वी यूपी और 27 जून से पश्चिमी यूपी में बारिश के क्षेत्रफल और तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है। राजधानी लखनऊ में भी 26 जून के बाद बारिश की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है।

इस प्रकार, उत्तर प्रदेश में मानसून का आगमन और बारिश की संभावना लोगों को गर्मी से राहत तो दे रही है, लेकिन साथ ही उमस और अन्य मौसम संबंधी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

बिजली गिरने की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में बादल गरजने के साथ ही बिजली गजरने की संभावना है। साथ ही कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र में भी बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।

तेज आंधी की चेतावनी

इसके अलावा गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अंबेडकर नगर में आंधी आ सकती है। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में भी आंधी आने के आसार है। हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में तेज सतही हवा (आंधी) चलने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश की दक्षिणी सीमा (सोनभद्र) के करीब पहुंचे मानसून के आगामी 2-3 दिनों के दौरान किसी भी समय प्रदेश में प्रवेश करने और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके परिणामस्वरूप 26 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश जबकि 27 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रफल एवं तीव्रता में वृद्धि के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."