ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बरेली लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह को एक अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब एक शराबी ने आधी रात में उन्हें फोन कर दिया। फोन करने वाले शराबी ने सांसद से शराब का ठेका बंद होने की शिकायत की और शराब की मांग की।
फोन पर शराबी से सांसद की बातचीत
यह घटना मंगलवार की रात की है, जब छत्रपाल सिंह दिल्ली में थे। वह लोकसभा में शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली गए हुए थे। इसी बीच, उनके संसदीय क्षेत्र का रहने वाला एक शख्स उन्हें आधी रात में फोन कर देता है। फोन करने वाला शख्स सांसद से कहता है कि ठेका बंद हो गया है और उसे शराब नहीं मिल रही है।
सांसद छत्रपाल सिंह पहले तो उसकी बात सुनकर आश्चर्यचकित होते हैं और पूछते हैं, “तुम्हें शराब की जरूरत है?” शराबी तपाक से जवाब देता है, “हां, जरूरत है, तभी तो फोन किया हूं।”
बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार के साथ उनके क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बड़ा "कांड" कर दिया है.
एक शराबी ने आधी रात में BJP से बरेली (UP) के सांसद छत्रपाल गंगवार को कॉल की।
बोला- शराब की भट्टी 10 बजे से पहले बंद हो गई, शराब पीनी थी।
सांसद जी बोले- मैं दिल्ली से भिजवाता हूं। pic.twitter.com/O43ZJhzdf7
— Saurabh Bhadouria (सौरभ भदौरिया) (@Bhadourialive) June 26, 2024
सांसद ने शराबी को दिल्ली में होने की बात कही और मजाकिया अंदाज में कहा, “तो दिल्ली से मैं शराब भिजवा दूं।” इस पर शराबी ने कहा, “तब कोई बात नहीं।”
सांसद की फटकार और वायरल ऑडियो
जब सांसद छत्रपाल सिंह ने शराबी से पूछा कि वह कहां का रहने वाला है, तो उसने बताया कि वह भोजीपुरा का रहने वाला है। इसके साथ ही शराबी ने सांसद से कहा, “हमारा नंबर सेव कर लीजिए, कोई जरूरत होगी तो फोन करियेगा।”
सांसद छत्रपाल सिंह ने शराबी को फटकार लगाते हुए कहा, “मैंने अच्छे-अच्छे को सुधार दिया है। तुम मुझे सही से पहचान नहीं पाए हो। होश में आ जाओ।”
सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो
सांसद और शराबी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग इस ऑडियो को सुनकर मजे ले रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं।
इस अप्रत्याशित घटना ने सांसद छत्रपाल सिंह की धैर्य और हाजिरजवाबी को दिखाया, वहीं सोशल मीडिया पर लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."