Explore

Search
Close this search box.

Search

21 March 2025 6:20 am

सा’ब, बहू खाने को भी नहीं देती और मारती भी है… . बुजुर्ग महिला की व्यथा पर अधिकारी भी भावुक हो गए

112 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

महराजगंज। जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला गुलाबी देवी ने रविवार को थाने पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई। रोते हुए उन्होंने अपनी बहू और बेटे पर आरोप लगाया कि वे उन्हें मारते-पीटते हैं और भोजन-पानी तक नहीं देते। महिला ने बताया कि वह दो दिनों से भूखी हैं।

रविवार को थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह थाना परिसर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान गुलाबी देवी वहां पहुंचीं और अपनी समस्या बताई। उन्होंने थानाध्यक्ष को बताया कि उनकी बहू उन्हें भोजन नहीं देती, मारपीट करती है और घर से निकाल देती है। गुलाबी देवी की बात सुनकर थानाध्यक्ष भावुक हो गए और उन्होंने तुरंत महिला को बैठाकर भोजन कराया।

इसके बाद थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि वे गुलाबी देवी के घर जाएं और मामले का समाधान करें। पुलिस कर्मियों ने थानाध्यक्ष के आदेश का पालन करते हुए तुरंत कार्रवाई की और बुजुर्ग महिला को सुरक्षित घर पहुंचाया।

यह घटना बुजुर्गों के प्रति समाज में हो रहे दुर्व्यवहार की एक गंभीर समस्या को उजागर करती है। थानाध्यक्ष की इस संवेदनशीलता और तत्परता ने न केवल एक बुजुर्ग महिला की भूख मिटाई बल्कि उसके प्रति सम्मान और सुरक्षा का भी आश्वासन दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."