Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

दो महीने पहले पति को छोड़ भागी थी, गर्भवती हुई और बच्चे को जनने पर अडी थी तो प्रेमी ने उठाया ये कदम

73 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

फिरोजाबाद में एक युवती की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। यह हत्या उसके प्रेमी ने गला घोटने के बाद चाकू से वार करके की थी, जबकि उसके दोस्त ने इस घटना का वीडियो बनाया था। पुलिस ने एटा रोड से युवती के प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, युवती गर्भवती थी और बच्चे को जन्म देने की जिद कर रही थी, जिस पर उसके प्रेमी ने उसकी हत्या करने का निर्णय लिया। यह घटना फिरोजाबाद के लाइनपार थाना क्षेत्र के फ्रेट कॉरिडोर के पास की है, जहां 12 जून की सुबह अज्ञात युवती का शव झाड़ियों में मिला था। उसके गले को रेतकर हत्या की गई थी और पास ही एक बोरी भी मिली थी।

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने तीन टीमें गठित कीं और एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि करीब 120 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। फुटेज में युवती के साथ दो युवक दिखे थे।

जांच के दौरान, दोनों युवकों की पहचान अभिषेक ठाकुर और दीपक चौधरी के रूप में हुई। अभिषेक ठाकुर जलूखेड़ा थाना सकरौली, एटा का निवासी है और हाल में विरजू के किराए के मकान मोहल्ला शोभा नगर थाना एत्माद्दौला, आगरा में रह रहा था।

दीपक चौधरी एटा रोड, राधा नगर कॉलोनी, टूंडला का निवासी है। युवती की पहचान गुलफ्शा निवासी एत्मादपुर, आगरा के रूप में हुई।

अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसकी गुलफ्शा से दोस्ती पहले से थी, जब वह 17 साल का था। 2021 में वह उसके साथ चला गया था, लेकिन कुछ दिन बाद गुलफ्शा वापस लौट आई थी।

गुलफ्शा की शादी ग्वालियर में हो गई थी और अभिषेक ने उसे भूल गया था। फरवरी 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए फिर उनकी मुलाकात हो गई और वह ग्वालियर जाने लगा।

अभिषेक ने बताया कि वह बार-बार ग्वालियर जाने से परेशान हो गया था। 20 अप्रैल 2024 को गुलफ्शा ग्वालियर से भाग आई और आगरा कैंट से उसे रामबाग में किराए के कमरे में रखा। वहाँ वह गर्भवती हो गई और बच्चे को जन्म देने की जिद करने लगी। उसने धमकी दी कि गर्भपात करवाने पर वह अभिषेक को जेल भिजवा देगी। 

इससे परेशान होकर अभिषेक ने गुलफ्शा को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया और अपने दोस्त दीपक को भी इसमें शामिल कर लिया।

11 जून को वह गुलफ्शा को घुमाने के बहाने टूंडला ले गया, नुमाइश दिखाई और फिर लाइनपार में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़