Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ग्रामीणों ने दिया मदरसा/जनाजे की नमाज अदा करने की जमीन साथ ही दी सार्वजनिक नाली से अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु तहरीर

57 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

हरेराम चौराहा (देवरिया)। थाना समाधान दिवस पर ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु थाना श्रीरामपुर के SHO तहरीर दिया।

SHO श्रीरामपुर ने हल्का लेखपाल को आदेश दिया कि SDM व तहसीलदार से बात करके टीम गठित कराये व SHO को साथ लेकर मैके की पैमाइश करें व अतिक्रमण खाली हटवाये।

शनिवार को ग्रामसभा मिश्रौली जमनटोला के दर्जनों ग्रामीणों ने थाना समाधान दिवस पर SHO श्रीरामपुर को एक तहरीर दिया जिसमें ग्रामीणों ने मांग किया कि गाटा संख्या 1220 क मि में मदरसा/जनाजे की नमाज अदा करने की जमीन व गांव के सार्वजनिक नाली पर गांव के दबंग साबिर व जाकिर पुत्रगण स्व वकील ने अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करा लिया है जिस जमीन पर ईद,बकरीद व मुहर्रम का मेला लगता है। उस जमीन को अवैध अतिक्रमणकारियो से मुक्त कराया जाय व अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।जिससे पुनः गांव के लोग उस जमीन पर जनाजे की नमाज अदा कर सके व ईद, बकरीद व मुहर्रम का मेला लग सके।

तहरीर देनेवालों में मुख्यरूप से गांव के सदर जनाब नसीर अहमद ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डॉ साहेब हुसैन, फते मुहम्मद, यासीन, अब्दुल्लाह, अमजुल्लाह,  अमानत, सद्दाम, रुस्तम व अकरम सहित तमाम ग्रामीण शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़