Explore

Search

November 2, 2024 4:08 am

बगीचे मे 5 वर्षीय बच्ची का क्षत विक्षत शव मिलने से मची खलबली, बच्ची की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई

1 Views

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोंडा। शनिवार को कटरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक बाग में एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर जीआरपी और नवाबगंज पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र की है। जब लोगों ने बच्ची का शव देखा, तो वे बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए। पुलिस द्वारा शव की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन कोई भी स्थानीय व्यक्ति बच्ची की पहचान नहीं कर सका।

कई स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार शाम को एक अज्ञात युवक साधु के भेष में उस बच्ची को लेकर घूम रहा था। लोगों ने उससे पूछताछ की और उसका वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

युवक ने बताया कि बच्ची की मां किसी के साथ भाग गई है और इसलिए वह बच्ची को अपने साथ रख रहा है। युवक ने दावा किया कि वह बच्ची का पिता है। 

जांच के दौरान बाग में कई पेड़ों की जड़ों पर खून के निशान मिले, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की पटक कर हत्या की गई हो। बाग में एक राशन कार्ड भी मिला है, जिसमें मध्य प्रदेश के दतिया का पता दर्ज है। ब

अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे नवाबगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि कटरा रेलवे स्टेशन के पास बाग में एक मासूम बच्ची का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही नवाबगंज पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर छानबीन की।

आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि कल शाम बच्ची को एक संदिग्ध व्यक्ति गोद में लिए घूम रहा था। लोगों ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने बच्ची को अपनी बेटी बताया। बच्ची ने भी कहा कि वह उसका पिता है। 

घटनास्थल से मिले प्रमाणों में मध्य प्रदेश के दतिया का पता दर्ज था। इस मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."