दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
करनैलगंज, गोण्डा । दबंगों द्वारा अवैध मिट्टी खनन का मामला प्रकाश में आया है, मिली जानकारी के अनुसार विबियापुर गोसाई वि . खण्ड – कर्नलगंज के गांव खरसरियन पुरवा निवासी देवनारायण, जिलेदार, मुनेश्वर प्रसाद, दिलीप कुमार, व मानिका प्रसाद, तथा सभी सह खाते दारों ने मिलकर कोतवाली करनैल गंज में व एस0 डी0 एम0 करनैल गंज में सामूहिक शिकायत किया है, जिसमें बताया गया है कि ग्राम विविया पुर गोसाई में स्थित गाटा संख्या 249 में सभी सह खाते दारों की निजी ज़मीन है, जिसमें कुछ हिस्से में बाग़ लगी है। उसी में पूर्वजों का दाह संस्कार किया जाता है।
उसी ज़मीन पर बुधवार की मध्य रात्रि में चोरी से रामू गोस्वामी, श्यामू, प्रमोद कुमार, व बिहारीलाल पुत्रगण रामदेव निवासी ग्राम चतरु पुर नकार ने पप्पू गोस्वामी निवासी ग्राम काशी पुर के जे0 सी0 बी0 से करीब 50 ट्रॉली अबैध मिट्टी खनन करके पूर्वजों की अंत्येष्टि स्थल को पूरी तरह नष्ट करके वहां की मिट्टी उठाकर अपना घर पटवा लिया जिसकी सूचना समस्त खातेदारों ने मिलकर पुलिस को दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने कोई कार्यवाही की सूचना नहीं दी है।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."