Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

अस्पताल परिसर में नाली का पानी सड़क पर ओवरफ्लो होकर बहने से जनता त्रस्त

56 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

भाटपार रानी देवरिया l भाटपार रानी उपनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नाली का पानी ओवरफ्लो होकर बहने से अस्पताल परिसर में इलाज करवाने हेतु आने वाले मरीजों को सड़क पर जमा पानी से दुर्गंध आने से पूरा वातावरण दूषित हो गया है।

नाली का पानी सड़क पर इकट्ठा होने से उसमें तरह-तरह के कीड़े मकोड़ों का वास हो गया है जिससे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। ज्ञातव्य है कि अभी कुछ दिन पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में आर सी सी रोड ढलाई का कार्य हुआ है लेकिन रोड के किनारे नाली से 10 फीट सड़क छोड़कर ढलाई का काम क्यों किया गया है? यह आम आदमी के समझ के परे है।

अब इस समय बरसात का मौसम शुरू होने वाला है उसके पूर्व ही नाली का पानी ओवरफ्लो होकर जो भूमि अस्पताल परिसर में खाली है उसमें जमा हो गया है। पानी लगने से एवं पानी का बहाव नहीं होने की वजह से पानी से दुर्गंध आ रहा है जिससे वहां पर इलाज करवाने हेतु आ रहे मरीज को दुर्गंध से परेशानी हो रही है।

नाली से सटे ही महिला प्रसव एवं चिल्ड्रन वार्ड भी है। अतः स्वास्थ्य विभाग को उक्त मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल समुचित व्यवस्था पर पहल करनी चाहिए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ठीक पीछे कॉलोनी भी है जिसमें कई परिवार निवास करते हैं। उनके आने व जाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ही एकमात्र रास्ता है।

इस संदर्भ में रास्ते के लिए बेलपार पंडित के ग्राम प्रधान पवन पांडे ने जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी को पत्र लिखकर मांग किया है कि कॉलोनी वासियों को आने-जाने के रास्ता हेतु मुख्य मार्ग से 10 फुट का रास्ता जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चार दिवारी चला हुआ है दिया जाए।

उक्त कॉलोनी के वासियों ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष से मांग किया है कि कॉलोनी वासियों की सुविधा हेतु आने-जाने के लिए मुख्य सड़क से 10 फुट का मार्ग दिया जाए। फिलहाल इस समय कॉलोनी वासियों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा ‌‌है।

लोगों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिस दिन बाउंड्री चलवा देगा हम लोगों के आने-जाने का रास्ता बंद हो जाएगा l प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी का परिसर बेलपार पंडित ग्रामसभा में हैl

Author:

Kamlesh Kumar Chaudhary

लेटेस्ट न्यूज़