Explore

Search
Close this search box.

Search

26 March 2025 7:03 pm

मोदी सरकार के गठबंधन सहयोगियों की खींचतान पर खूब व्यंग्य किया कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने

79 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। केंद्र की मोदी जी की सरकार उनके गठबंधन के सहयोगियों के खींचतान के चलते लंबे दिनों तक नही टिक पाएगी।यह सरकार चंद दिनों की मेहमान है।

उक्त बातें टाउन हॉल स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व देवरिया संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा।उन्होंने कहा कि यह बेमेल गठबंधन है, मोदी के हठधर्मिता के कारण यह सरकार गिर जाएगी। यह पूछने पर की इसके बाद क्या इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगी तो उन्होंने कहा कि इसकी रूप रेखा तय की जा रही है।गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार रहेगा।

उन्होंने कहा कि देवरिया की जनता ने हृदय से कांग्रेस का सहयोग किया है, मैं हमेशा उनके समस्याओं की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहूंगा।जनता का आशीर्वाद शिरोधार्य है। आज के समीक्षा बैठक में आगे की रणनीति तैयार की गई है।संगठन में हर जाति व वर्ग के कार्यकर्ताओं को उचित भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।जनता अब कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनना देखना चाहती है। कार्यकर्ता रोज क्षेत्र में जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं।हम अभी से आगामी चुनाव की तैयारी शुरू कर दिए हैं।

वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि, वरुण राय, मार्कण्डेय मिश्र ,शम्भूनाथ दीक्षित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Author:

Kamlesh Kumar Chaudhary