Explore

Search

November 2, 2024 4:05 am

20 शादीशुदा जोडे सरकारी पैसे डकारने पंहुचे सामूहिक विवाह में शादी करने, जब पोल खुली तो हो गया खेला

2 Views

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दिव्यांग लोगों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ, जिसमें हर जोड़े को एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी। इस आयोजन में कुछ ऐसे जोड़े भी पैसे के लालच में आ गए जो पहले से शादीशुदा थे और जिनके दो-तीन बच्चे भी थे। आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जैसे ही इन जोड़ों की पहचान हुई, उन्हें वहां से निकाल दिया गया और अब पुलिस उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

इस सामूहिक विवाह में 300 दिव्यांग जोड़ों को शामिल करने की योजना थी। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से जोड़े इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे। यहां तक कि अन्य राज्यों से भी कुछ जोड़े इस आयोजन में पहुंचे थे, जबकि यह आयोजन सिर्फ छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए था। आयोजन में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और दुर्ग सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए थे। 

आयोजन के दौरान पता चला कि 20 जोड़े पहले से शादीशुदा हैं। इनमें से एक मामला ऐसा था जहां 27 साल का युवक 45 साल की महिला से शादी करने पहुंचा था। 

आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्थान के अध्यक्ष प्रकाश गेडाम ने बताया कि ऐसे जोड़ों को तुरंत वहां से निकाल दिया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। अब पुलिस इन 20 जोड़ों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."