Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पैसे की खातिर रोज पिटाई, ठीक से खाना भी नहीं, एक दिन पैसे को मना किया तो बोल दिया, तलाक, तलाक, तलाक… ..और फिर 👇पढिए

50 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

बरेली में एक विवाहिता के साथ ससुरालियों ने मारपीट की। उसे कम खाना देते हुए भूखा रखा गया। उसके पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। तीन तलाक देकर पीड़िता से सारे रिश्ते खत्म कर डाले। 

यह एक गंभीर घटना है और घरेलू हिंसा का स्पष्ट मामला है। भारतीय कानून के तहत, किसी भी महिला के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार और हिंसा अस्वीकार्य है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। पीड़िता को निम्नलिखित कदम उठाने चाहिए:

एफआईआर दर्ज कराए : सबसे पहले पीड़िता को पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए। अगर पुलिस सहायता नहीं करती है, तो उच्च अधिकारियों या महिला हेल्पलाइन की मदद ली जा सकती है।

महिला आयोग से संपर्क करें : राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) या राज्य महिला आयोग से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

कानूनी सलाह लें : किसी अच्छे वकील से संपर्क करके कानूनी सलाह लेनी चाहिए ताकि सही दिशा में कार्रवाई की जा सके।

सुरक्षा की व्यवस्था : पीड़िता को तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाने की व्यवस्था करनी चाहिए, जैसे कि महिला आश्रय गृह या किसी भरोसेमंद व्यक्ति के घर।

डॉक्टरी जांच : शारीरिक चोटों का मेडिकल जांच कराना जरूरी है ताकि कानूनी कार्रवाई में सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके।

परिवार और दोस्तों से मदद लें : इस कठिन समय में परिवार और दोस्तों का सहारा लेना मददगार हो सकता है।

भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में सख्त कानून मौजूद हैं, जैसे कि घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 और तीन तलाक को गैर-कानूनी घोषित करने वाला मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019। पीड़िता को इन कानूनों का लाभ उठाना चाहिए और न्याय की मांग करनी चाहिए।

पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा किया है। सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। 

मामला बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के पुराना शहर के सकलैन नगर का है। यहां की रहने वाली शबीना का आरोप है कि 18 साल पहले बरेली के देवरनियां कस्बा के रहने वाले गुड्डू से उसका निकाह हुआ था। गुड्डू कई बार दहेज में रुपये की मांग कर चुका है। उसके पति को ठेकेदारी करनी है। 

आरोप है कि पति गुड्डू, जेठ कय्यूम बाबू और ननदोई जाहिद ने उससे 5 जून की शाम को कहा कि अपने भाइयों से 20 हजार रुपये लेकर आओ। उसने इस बात का विरोध किया तो पति समेत सभी लोगो ने मिलकर मारपीट कर दी। 

तीन तलाक देकर किया रिश्ता खत्म

पीड़िता का आरोप है कि उसके पति गुड्डू ने तीन तलाक देकर जीवन भर का रिश्ता खत्म कर दिया। आरोप है कि इन लोगों ने शबीना और उसकी बहन के साथ मारपीट भी की और घर से निकाल दिया। मारपीट में शबीना के शरीर पर कई गंभीर चोटें भी आई हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि दहेज के लिए उसका पति और ससुराल वाले आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। उससे बार-बार दहेज लाने की बात कहते थे. आरोप यह भी है कि उसे भरपेट खाना भी नहीं दिया जाता था। 

पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

पीड़िता की शिकायत पर थाना बारादरी पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस सभी की तलाश कर रही है। 

थाना बारादरी प्रभारी अमित पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और महिला का मेडिकल कराया जा रहा है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़