शिव कुमार की रिपोर्ट
पटियाला में करंट लगने से 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बिजली की हाईटेंशन तार गिरने से ये हादसा हुआ और करंट लगने से 2 साल की एंजल नामक लड़की की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इस दौरान उसकी बहन भी बिजली के करंट की चपेट में आई जो अस्पताल में भर्ती है।
इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए मृतक बच्ची के परिजनों ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी को बुखार था। उसे दवा दिलवाने के बाद वह घर लौटे और बच्चियां सड़क में खेलने लगी। इस दौरान बिजली की हाईटेंशन तार बच्ची पर गिर गई और 2 साल की एंजल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी बड़ी बहन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दौरान परिजनों ने आरोल लगाए हैं कि इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है और न ही मौके पर पुलिस पहुंची है।
Author: Desk
'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।