Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 6:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

घमंड टूटने की बधाई… किसने लगाया पोस्टर? प्रशासन कर रहा तलाश, अलर्ट जारी

86 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में ‘घमंड टूटने की बधाई’ के पोस्टर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम ने पोस्टर को उतरवा लिया है। लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम घोषित हो चुका है। अब सरकार बनाने को लेकर जोड़ तोड़ का दौर जारी है, क्योंकि स्पष्ट बहुमत किसी भी पार्टी को भी नहीं मिला है। 292 सीट पाकर एनडीए मुख्य दावेदार है। वहीं सोशल मीडिया से लेकर अन्य जगहों पर लोग तरह-तरह के मीम बनाकर और कमेंट करके मजे ले रहे हैं। 

कोई इस खंडित जनादेश को लेकर मतदाताओं को कोस रहा है। ऐसे में गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित पैडलेगंज चौराहे सहित कई अन्य जगहों पर लगे कुछ पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए है। इन पोस्टों पर लिखा है ‘घमंड टूटने की बधाई’। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि यह पोस्टर एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं ने सत्तारूढ़ पार्टी को चिढ़ाने के मकसद से लगाए गए हैं।

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

इस मामले में नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल ने बताया कि कुछ लोगों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नोटिस भी भेजा जा चुका है। जगह-जगह लगे इन पोस्टरों को हटाया जा रहा है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस पोस्टर के लगने और जिला प्रशासन के एक्शन से शहर में तनाव का माहौल है, हर जगह इस पोस्टर को लेकर चर्चा है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अलर्ट जारी किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़