Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

अब अखिलेश की सरकार है, डरना नहीं है…कहते हुए अस्पताल के वार्ड व्याय ने योगी पर की अभद्र टिप्पणी

56 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

बरेली। लोकसभा चुनाव के बाद जिला अस्पताल के एक वार्ड बॉय द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्द कहने का मामला सामने आया है। इस वार्ड बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करता दिख रहा है। उसने यह भी कहा कि अब अखिलेश यादव की सरकार है, इसलिए डरने की जरूरत नहीं है।

इस घटना के बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी जिला अस्पताल का स्थाई कर्मचारी है और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में तैनात वार्ड बॉय ताहिर उर्फ बॉबी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों ने इस मामले की शिकायत एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की है।

जिला अस्पताल की एडीएसआईसी, डॉ. अलका शर्मा ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है। पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।

ताहिर, जो कि जिला अस्पताल में स्थाई कर्मचारी है, बुधवार देर रात अस्पताल परिसर में कुछ लोगों के साथ बैठा था। इस दौरान उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्द कहे, जिसका वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया। वीडियो में ताहिर यह भी कहता है कि अब डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अखिलेश यादव की सरकार है और काम दबंगई से होगा। ताहिर ने अखिलेश यादव के समय में हुए काम के बारे में भी बात की।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस मामले की शिकायत एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की। जिला अस्पताल की एडीएसआईसी, डॉ. अलका शर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है। पुलिस ने ताहिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।

उधर, कोतवाली में वार्ड बॉय ताहिर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया है।

पुलिस आरोपी ताहिर उर्फ बॉबी को तलाश कर रही है। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि ताहिर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़