Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

माँ की नेक नसीहत से बेटे को आया गुस्सा तो उठाया ऐसा कदम कि सुनकर लोग रह गए सन्न

51 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक बेटे के मां की हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल, नशेरी बेटे को मां का उलाहना इतना बुरा लगा कि उसने खतरनाक कदम उठा लिया। 

बेरोजगार युवक ने बेरोजगारी का ताना दिए जाने पर अपनी ही मां का गला काटकर उसे घर के पीछे जला डाला। युवक गांजे का लती था। वह कोई काम-धंधा नहीं करता था। उसकी मां ने बेरोजगार बेटे को कुछ काम किए जाने की नसीहत दी थी। 

मां की नसीहत उसे इतनी बुरी लगी कि उसने मां की गर्दन पर गड़ांसे से वार कर उसे घायल किया। गंडासे के वार से मूर्छित हुई घायल मां को कलयुगी बेटा घर के पीछे ले गया। सूखी पत्तियों के बीच उसे लिटाकर जिंदा जला दिया। 

इंसानी मांस के जलने की बदबू गांव में फैली तो ग्रामीण बाहर निकले। जब वे आरोपी के घर पर पहुंचे तो वीभत्स नजारा सामने दिखा। वहां एक महिला सूखी पत्तियों में लगी आग के बीच धू-धू कर जल रही थी। यह देख लोगों की जान हलक में आ गई।

ऊंचाहार से आया मामला

मामला ऊंचाहार थाना इलाके के उसरैना गांव का है। यहां के रहने वाले लवकुश शर्मा का बड़ा बेटा कुलदीप बेरोजगार था। इसके साथ ही गांजा पीने का आदी है। उसकी मां सुशीला शर्मा अक्सर बेटे को कुछ काम धाम करने की नसीहत देती थी। इस बात से कुलदीप आग बबूला हो जाता था। 

आज जब कुलदीप का पिता अपने छोटे बेटे के साथ नई खरीदी गई। बाइक में नंबर प्लेट लगवाने गया था। तभी मां ने उसे एक बार फिर कुछ काम करने की नसीहत दी। इस बात से कुलदीप इतना नाराज हुआ कि उसने घर में पड़े गंडासे से उसकी गर्दन काट दी।

आरोपी घायल मां को खींचते हुए घर के बाहर ले जाकर उसे जिंदा जला दिया। मांस जलने से फैली दुर्गंध के चलते ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए तो सुशीला धू-धू कर जल रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जली हुई लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर घटना के बाद मौके से फरार हुए कलयुगी बेटे की तलाश में भी पुलिस जुट गई है।

डलमऊ सीओ ने दी जानकारी

पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है। घटना के कारणों की अलग से जांच की जा रही है। डलमऊ सीओ अरुण नौहार ने बताया कि एक युवक ने गांव में अपनी मां को हत्या कर जला दिया है इसके बाद मैं और मेरे थाना इंचार्ज सहित में मौके पर पहुंचा। जांच करके पुलिस ने जली हुई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, स्थानीय लोग युवक की इस हरकत पर खासे हैरान दिखे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़