Explore

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 1:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

पत्नी की सहेली संग लेने जा रहा था सात फेरे कि अचानक आ धमकी पुलिस, हकीकत ने सबके होश उडा दिए

28 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

फिरोजाबाद। यह घटना वाकई में चौंकाने वाली है। फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश से सामने आई इस घटना में, एक व्यक्ति अपनी पत्नी की सहेली से शादी कर रहा था और यह सब उसकी पत्नी की सहमति से हो रहा था। शादी के छह साल बाद भी कोई बच्चा नहीं होने के कारण पत्नी ने अपनी सहेली से पति की शादी कराने का फैसला किया। यह सब पड़ोसी द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने देखा और वे भी इस दृश्य को देखकर हैरान रह गए। पुलिस और महिला कल्याण विभाग ने पत्नी और उसकी सहेली को शेल्टर होम भेज दिया है और दूल्हे को थाने ले आई है।

यह घटना थाना उत्तर इलाके के रेहना मोहल्ले की है, जहाँ साधु सिंह नामक व्यक्ति, जो दिल्ली की एक कंपनी में काम करता है, ने अपनी कंपनी में साथ काम करने वाली सपना नाम की लड़की से मंदिर में गोपनीय तरीके से शादी की थी। छह साल बाद भी जब सपना से कोई बच्चा नहीं हुआ, तो साधु सिंह ने अपनी पत्नी की दोस्त मीनाक्षी से शादी करने का फैसला किया। बुधवार को साधु सिंह के घर पर ही मंडप बनाया गया और शादी हो रही थी, तभी किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और इस अद्वितीय स्थिति को देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने पत्नी और उसकी सहेली को शेल्टर होम भेज दिया और दूल्हे को थाने ले गई।

महिला कल्याण विभाग की अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने साधु सिंह को पुलिस थाने लेकर जाने का निर्देश दिया। साधु सिंह की पत्नी और उसकी सहेली की काउंसलिंग की जा रही है और दोनों को शेल्टर होम भेज दिया गया है। उनकी उम्र की भी जांच कराई जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में काफी चर्चा पैदा कर दी है, और लोग इस बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़