Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

इतनी बड़ी संख्या में अज्ञात शव… मोरचरी में शव रखने की जगह पड़ रही कम, लाशें की बढ़ रही संख्या ने प्रशासन की उडाई नींद

53 पाठकों ने अब तक पढा

नितेश कटियार की रिपोर्ट

कानपुर में भीषण गर्मी का प्रभाव आमजन जीवन पर गंभीरता से पड़ रहा है। शुक्रवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में छह अज्ञात शव मिले। पोस्टमॉर्टम हाउस में फिलहाल 43 शव रखे गए हैं और लगातार बढ़ती संख्या के चलते वहां शवों का अंबार लग गया है। त्वरित पोस्टमॉर्टम के लिए तीन अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई, लेकिन इस दौरान दो डॉक्टरों की तबीयत बिगड़ गई और एक डॉक्टर बेहोश हो गए।

शुक्रवार को सात शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया, लेकिन किसी की भी मौत का कारण हीट स्ट्रोक नहीं पाया गया। कुछ की मौत हार्ट अटैक और फेफड़ों की बीमारी से हुई।

अज्ञात शवों को 72 घंटे मर्च्यूरी में रखने का प्रावधान है ताकि उनकी पहचान हो सके। पिछले तीन दिनों में शहर के विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में अज्ञात शव मिले हैं, जिससे मर्च्यूरी में जगह की कमी हो गई है।

पिछले 24 घंटों में दो दर्जन से अधिक अज्ञात शव मिले थे और उनका निस्तारण भी नहीं हो पाया था कि शुक्रवार को फिर आधा दर्जन अज्ञात शव मिल गए।

ये शव ग्वाटोली, फीलखाना, बिल्हौर, रायपुरवा, कलेक्टरगंज और सचेंडी में पाए गए। पुलिस ने इनकी पहचान के प्रयास किए, लेकिन पहचान न होने पर शवों को मर्च्यूरी में रखवा दिया गया।

कानपुर में पिछले तीन दिनों में इतने अज्ञात शव मिलने से पोस्टमॉर्टम हाउस में जगह नहीं बची है। पोस्टमॉर्टम हाउस के प्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी ने इस पूरी स्थिति की जानकारी सीएमओ को दी और जिलाधिकारी से लावारिस शवों को रखने के लिए रैन बसेरे की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़