चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
बहराइच: अयोध्या के मिल्कीपुर में मजदूरी करने गए एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी, तब वह अपनी मां से वाहन में बैठकर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था।
युवक की जुलाई माह में शादी तय थी। हादसे की खबर सुनकर गांव के लोगों की आंखें भर आ रही हैं।
रामगांव इलाके के ग्राम पंचायत लौकना के मुरईपुरवा निवासी राधे का बेटा राहुल अपने साथी विक्रम, संभर, अतुल, बंटा और प्रह्लाद के साथ अयोध्या के मिल्कीपुर में सड़क निर्माण में मजदूरी करने गया था। उसे क्या पता था कि जहां वह मजदूरी करने जा रहा है, वहां से वापस नहीं लौटेगा। कई दिनों तक मजदूरी करने के बाद वह अपने साथियों संग वापस घर लौट रहा था।
वाहन में बैठकर वह अपनी मां से मोबाइल फोन पर घर का हालचाल पूछ रहा था। बात पूरी भी नहीं हुई थी कि जिंदगी की डोर टूट गई। तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर उसके वाहन में टक्कर मार गया। इसमें सभी साथी घायल हो गए, लेकिन राहुल की जान चली गई। शव घर पहुंचते ही बेसुध मां बेटे को याद कर पछाड़े मारने लगी। पिता राधे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटे को खोने के गम में पूरा परिवार डूब गया। जुलाई माह में होने वाली उसकी शादी की तैयारियां भी हो रही थीं, लेकिन सब कुछ खत्म हो गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."