इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, सलेमपुर लोकसभा 71, से इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर आज भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के कई गांव में जनसंपर्क जनता से मांगा आशीर्वाद।
बहोरवा, बखरी , बनकटा के कई गांव में जनसंपर्क कर मांगा वोट जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया और मांगा वोट। गांव में यह देखने को मिला कि जनता खुद-ब-खुद खुलकर कर रही है सपोट।
वर्तमान सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 10 वर्षों से राज कर रहा है यह बेकार सांसद है। 10 वर्षों में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है और साथ ही जानता का शोषण करता रहा। जनता इसको और इसकी सरकार को समझ चुकी है।
प्रेस वार्ता में इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी ने बताया कि हम चुनाव नहीं लड़ रहे आप लोग चुनाव लड़ रहे हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि मैं सब का सम्मान करुंगा और सबके साथ चलूंगा और किसी भी तरह का जात-पात भेद भाव नहीं रहेगा। यह सरकार जो संविधान बदलने की बात कर रही है जात-पात का भेदभाव पैदा की है। विकास का कोई कार्य नहीं करती है । हमारे युवाओं को नौकरी नहीं दी जाती है। इस सरकार और इस सरकार में जितने कार्य करने वाले है सबको इस बार आप लोग ही जवाब देंगे। हमारे नौजवानों को नौकरी चाहिए, संविधान की रक्षा चाहिए, यह हम लोग करके दिखाएंगे आने वाली 1 तारीख को आप लोग साइकिल का बटन दबाकर भारी से भरी मतों से अपना सहयोग प्रदान करें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."