आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। विगत दिनों नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमवारा के पास सांसद आर० के० सिंह पटेल के पुत्र सुनील सिंह पटेल के रात्रि में बालू भरे डंफर की चपेट में आए ग्राम पुंगरी निवासी मिश्रा परिवार के आटो मे टक्कर लगने से आटो में बैठे एक ही परिवार के सदस्यों मे दो की मौत हो गई तथा चार की हालत बेहद गंभीर है जिनका कानपुर के हैलेट हास्पिटल में गहन इलाज चल रहा है। उनमें कुछ लोगों का रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में इलाज चल रहा है।
इस दु:ख भरी घड़ी में जब दुर्घटनाग्रस्त हुए परिजनों के सदस्य एवं नरैनी ब्लॉक के पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख रहे दिनेश मिश्रा से फोन पर वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला डम्फर सासंद आर० के० सिंह पटेल के पुत्र सुनील सिंह पटेल का है जिसकी पुष्टि आरटीओ आफिस बांदा से हुई। हम लोगों ने अभी तक वाहन स्वामी के खिलाफ कोई भी रिपोर्ट दर्ज नही कराई है। क्योंकि अभी हम मृतकों के अंतिम संस्कार एवं घायलों के इलाज में व्यस्त हैं इन कामों से फुरसत मिलने के बाद बकायदा रिपोर्ट लिखवाई जाएगी। किंतु हमें सबसे बड़ा दु:ख इस बात का ज्यादा है कि जिनकी गाडी से यह भयानक हादसा हुआ उनकी तरफ से आजतक ना तो किसी प्रकार से दु:ख प्रकट किया गया और ना ही उनके द्वारा घायलों का हालचाल जानने का कोई प्रयास किया गया। कुछ ऐसे है हमारे जनपद के माननीय जिसका हमें शायद जिंदगी भर मलाल रहेगा।
जबकि दूसरी तरफ इस घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा एवं बीएसपी के सांसद प्रत्याशी मयंक द्विवेदी तत्काल मौके पर पहुंचे जिन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति शोक ब्यक्त करते हुये उन्हें सान्त्वना देते हुये पीड़ित परिवार को हर तरह की पूरी मदद करने का भरपूर आश्वासन दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."