Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 12:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लोस चुनाव 6 वां चरण ; थम गया प्रचार, बढी उम्मीदवारों की धडकनें, पढिए कौन कहाँ है किस हालत में

45 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश में 15 जिलों की 14 सीटों पर चुनाव प्रचार गुरुवार शाम समाप्त हो गया। चुनाव के इस चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मौजूदा सांसद मेनका गांधी और दिनेश लाल निरहुआ के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) के धर्मेंद्र यादव, जगदम्बिका पाल का राजनीतिक भविष्य तय होगा।

इन 14 लोकसभा सीटों में सुल्तानपुर सीट पर भाजपा की उम्मीदवार मेनका गांधी, आजमगढ़ में भाजपा के प्रत्याशी व भोजपुरी फिल्म कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ और सपा के धर्मेन्द्र यादव और डुमरियागंज से भाजपा के मौजूदा सांसद जगदम्बिका पाल के मैदान में उतरने से इन सीटों का चुनाव चर्चा के केन्द्र में है। शनिवार 25 मई को इनका राजनीतिक भविष्य ईवीएम में दर्ज होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने बताया कि इन 14 सीटों पर मतदान 25 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच होगा। इसके अलावा बलरामपुर की गैंसड़ी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। उन्होंने बताया कि जिन 14 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है,उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं। इनमें से 12 सीटें सामान्य वर्ग की हैं जबकि दो सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

सीईओ ने बताया कि छठे चरण की 14 लोकसभा सीटें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सद्धिार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी और भदोही जिलों में हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव में इन 14 सीटों में से भाजपा ने नौ पर कब्जा किया था। जिनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, इलाहाबाद, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, भदोही और मछलीशहर शामिल हैं। बाद में उपचुनाव में आजमगढ़ सीट भाजपा ने जीत ली थी। 

सुल्तानपुर में भाजपा की मौजूदा सांसद मेनका गांधी का मुकाबला सपा के भीम निषाद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उदय राज वर्मा से है वहीं प्रतापगढ़ में मौजूदा भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता का मुकाबला सपा के शिव पाल सिंह पटेल से है।

इलाहाबाद की प्रतिष्ठित सीट पर वरिष्ठ भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी और वरिष्ठ सपा नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्जवल रेवती रमण सिंह के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है।

मौजूदा चुनाव से पहले उज्जवल ने सपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गये थे। अंबेडकर नगर में भाजपा के मौजूदा सांसद रितेश पांडे का मुकाबला सपा के लालजी वर्मा से है। पांडे ने 2019 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार के रूप में सीट जीती थी।

डुमरियागंज में भाजपा सांसद जगदंबिका पाल का सपा के भीष्म शंकर तिवारी और बसपा के ख्वाजा शमसुद्दीन से कड़ा मुकाबला है। गौरतलब है कि भीष्म शंकर उर्फ ​​कौशल तिवारी पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता हरि शंकर तिवारी के बेटे हैं।

जौनपुर में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को सपा के बाबू सिंह कुशवाहा और बसपा के मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव से चुनौती मिल रही है।

भदोही में विनोद कुमार बिंद का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी से है। त्रिपाठी यूपी के पूर्व सीएम कमला पति त्रिपाठी के पोते हैं। यह सीट इंडिया गठबधन ने ममता की पार्टी टीएमसी को दी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़