Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सातवें चरण के चुनाव में ये दागी उम्मीदवार ; 144 में से 36 पर मुकदमा, सबसे आगे बसपा उम्मीदवार

45 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में भले ही किसी राजनीतिक दल ने बाहुबलियों को चुनाव मैदान में न उतारा हो, लेकिन दागियों को खूब टिकट बांटे हैं। चाहे सपा हो या बसपा या फिर अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली बीजेपी ने भी दागी प्रत्याशियों पर दांव लगाया है। 

कांग्रेस ने भी दागी कैंडिडेट उतारे हैं। सातवें चरण में वाराणसी, घोसी, गाजीपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, चंदोंली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर 1 जून को वोटिंग होनी है। 7वें चरण में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लल्लन सिंह यादव पर सबसे ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

बलिया सीट से बसपा कैंडिडेट लल्लन सिंह यादव के ऊपर सबसे ज्यादा 22 आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार अजय राय दूसरे दागी उम्मीदवार हैं। वाराणसी सीट से कांग्रेस कैंडिडेट अजय राय के खिलाफ़ 18 आपराधिक मुकदमें दर्ज है। 

इसी तरह राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से कुशी नगर के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य पर 9 आपराधिक मामले पंजीकृत है। जबकि मिर्जापुर सीट से अपना दल एस की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल पर 2 केस दर्ज है।

21 फीसदी कैंडिडेट पर गंभीर केस

सातवें चरण में 144 में से 36 (25%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसमें से 21% उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए है। बहुजन समाज पार्टी के 13 में से 5 (39%) उम्मीदवार दागी है। इसके साथ ही बीजेपी के 10 में से 3 (30%), समाजवादी पार्टी के 9 में से 7 (78%), सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी 6 में से 2 (33%) और कांग्रेस के 4 में से 2 (50%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं। इस तरह बसपा के 39%, बीजेपी के 10%, सपा के 67%, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के 33% और कांग्रेस के 50% कैंडिडेट के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज है।

सातवें चरण के टॉप 10 दागी कैंडिडेट

उम्मीदवार   सीट  पार्टी  कुल केस

लल्लन सिंह यादव बलिया बसपा 22

अजय राय वाराणसी कांग्रेस 18

स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर RSSP 09

कमलेश पासवान बांसगांव बीजेपी 09

जावेद अशरफ गोरखपुर बसपा 07

श्रवण कुमार निराला बांसगांव निर्दलीय 03

गगन प्रकाश यादव वाराणसी अपना दल के 05

अजय प्रताप सिंह कुशीनगर समाजवादी पार्टी 04

बीरेंद्र सिंह चंदौली समाजवादी पार्टी 03

अफजाल अंसारी गाजीपुर समाजवादी पार्टी 05

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़