Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 1:16 am

इंडिया गठबंधन के लोकसभा सलेमपुर 71 से सपा की चुनाव पूर्व बजाए जीत का डंका

74 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया, सलेमपुर लोकसभा 71 से चुनाव लड़ रहे इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर के लिए जोन और सेक्टर प्रभारी का हुआ बैठक बैठक में सलेमपुर लोकसभा 71 के पर्यवेक्षक शुभिलेश यादव ने किया।

बैठक में पर्यवेक्षक शुभलेश यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुये उन्होंने यह भी बताया कि हम लोग चुनाव जीत रहे हैं। आप लोगों को हम यह भी बता दें इस सांसद का10 साल से जनता कार्यभार देख रही है‌। जनता यह मन बना चुका है कि इस बार सलेमपुर लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर साइकिल चुनाव चिन्ह ले कर आए हैं। इनको भारी मतों से विजई बना कर हम लोग जीत दिलाएंगे और दिल्ली भेजने का कार्य करेंगे। 

नगर पंचायत प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता ने भी लोगों से यह अपील किया कि आप लोग सपा प्रत्याशी के साइकिल वाली निशान पर बटन दबाकर अपना मत दें कि हम लोग सम्मान से जी सके।

उन्होंने यह भी बताया कि 10 साल का दिन खत्म हो गया। विपक्ष से रहे सांसद ने एक भी कोई नगर में कार्य नहीं किया न तो कार्य कराया। उन्होंने यह भी कहा कि हमें तो धमकियां मिलती है लेकिन हम धमकियां से डरने वाले नहीं है। चाहे जिसको जो मर्जी कर ले। अपनी बातें समाप्त करते हुए उन्होंने जय समाजवाद जय समाजवाद का नारा लगाया।

पर्यवेक्षक लोकसभा सलेमपुर 71 शुभलेस यादवऔर उनके साथ बरेली से चल के आए राजेंद्र यादव और पीयूष वर्मा जी प्रभारियों की मीटिंग में प्रत्याशी को जिताने के लिए जोर लगाने की बाते कही‌।

इस बैठक में पूर्व विधायक डा.आशुतोष उपाध्याय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख व्यास यादव, चेयरमैन विजय गुप्ता, रामबली यादव, अनिल पाण्डेय, अनिल सिंह तोमर,मो. शहाबुद्दीन, अभिजीत यादव,नसीम अहमद, पंकज यादव, राहुल यादव, गोल्डी मदेशियां, मोनू सिंह, पंकज यादव, सलीम अली, शशि भूषण चौबे,गुलाब जयसवाल, अनिल गुप्ता, अनिल पाण्डेय, डॉ.जितेंद्र। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."