शिव कुमार की रिपोर्ट
दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे मूसेवाला की दूसरी बरसी की जानकारी दी है। सरदार शुभदीप सिंह सिधू मूसेवाला 11-6-1993 से 29-5-2022, दूसरी बरसी। भगवान के घर से न्याय की मांग और दर्दनाक अलगाव को ध्यान में रखते हुए उसकी याद में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ, दिनांक 29 मई 2024। गुरुद्वारा बाबा मड़ साहिब जी जंडियाला मंजकी जालंधर में करवाया जा रहा है। आपसे इसमें शामिल होने का अनुरोध किया जाता है।
इससे पहले माता चरण कौर ने पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ”इस महीने का एक दिन मुझे बारिश जैसा लगता है, मैं इस महीने की तारीखें भी नहीं गिनती, मुझे अपने अंदर चल रहे शोर को चुप करवाना कभी-कभी बहुत मुश्किल लगता है, लेकिन फिर तुम्हारा छोटा सा रूप देखकर, तुम्हारे बचपन को दोहराते हुए, मैं अपने मन को समझाती हूं। आज हमारी जिंदगी बेशक 27-28 साल पीछे चली गई है, लेकिन बेटा हम तुम्हारी यादों की गर्माहट और तुम्हारे स्नेह में अपने बेटे की परविश कर रहे हैं। बेटा, हम इसी भावना तक सीमित रहना चाहते हैं, बेटा अतीत का मरहम स्वयं सतगुरु बनकर हमारे पास आया है। बेटा, हम भी दुनियावी बातों में अपनी उपस्थिति नहीं भरना चाहते, हम तो बस अपने घर में खुशियों के फूल को प्यार से सींचना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भावनाओं की कद्र करेगा, बेटा…।’’
गौरतलब है कि 29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस दिन के बाद से मूसेवाला के माता-पिता और शुभचिंतकों द्वारा उसे न्याय दिलाने की कोशिशें की जा रही हैं। पिछले दिनों मानसा की एक अदालत ने इस हत्याकांड में 27 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए थे। इसके बाद दिवंगत गायक के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि आज उनके दिल को कुछ शांति मिली है।