Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

मतदान कर्मचारी की तबियत बिगड़ी, हुई मौत ; प्रशासन आश्रितों को हरसंभव सहयोग देगा

12 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

बांदा। हमीरपुर महोबा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तिंदवारी विधानसभा में एक प्राथमिक विद्यालय में मतदान कर्मी तृतीय की तबीयत बिगड़ गई। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान एक घंटे बाद मौत हो गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के आदेश पर मृतक कर्मचारी का पोस्टमार्टम कराया गया है।

सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तिन्दवारी ने बताया कि रघुवर दयाल, चपरासी भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय बांदा की ड्यूटी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में लगी थी।

विधानसभा क्षेत्र तिन्दवारी के प्राथमिक विद्यालय ददरिया पर मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में लगाई गई थी। कार्मिक की सोमवार 20 मई, 2024 को सायं 5.45 बजे अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसको तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जिला अस्पताल में इलाज के समय उसका शुगर हाईलेबल पर था और ब्लड प्रेशर भी काफी बढ़ा हुआ था। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने एक घण्टें तक कर्मचारी का चिकित्सकीय उपचार किया। उपचार के दौरान रघुवर दयाल की अचानक मृत्यु हो गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी ने मृत कर्मचारियों के परिजनों से मिलकर प्रशासन से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन शासन से मिलने वाली मुआवजा धनराशि उन्हें शीघ्र दिलाई जाएगी। परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़