Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सड़क न होने से चुनाव का बहिष्कार कर 6:30 घंटे तक मतदान नहीं किया

66 पाठकों ने अब तक पढा

सुशील कुमार मिश्रा के साथ श्याम सुंदर त्रिपाठी की रिपोर्ट

नरैनी बांदा। तहसील के नौगवां गांव के मजरा सुखारी पुरवा में लोगो ने गांव में सड़क न होने के चलते मतदान के बहिष्कार में उतारू हो गए।तकरीबन साढ़े छह घंटे तक ग्रामीणों ने मतदान नही किया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन ने सड़क निर्माण का लिखित आश्वासन देकर ग्रामीणों को मतदान के लिए राजी किया।

मिली जानकारी के अनुसार आज दिन सोमवार को मतदान केन्द्र नौगवा के बूथ संख्या 161 में है। गांव के मुन्ना, सुरेंद्र, रामकेश सहित दो सैकड़ा से अधिक लोगो ने आजादी के बाद से सड़क न बनने की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया की आजादी के बाद से सड़क न होने की वजह से बरसात के महीने में आवागमन ठप्प हो जाता है बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है। अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो वह अस्पताल नही पहुंच पाता है जिससे लोगो को भारी परेशानी होती है।

चुनाव बहिष्कार की सूचना पर तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार यशपाल सिंह सुखारी पुरवा गांव पहुंचे। ग्रामीणों को एक घंटे तक समझाया कहा कि सड़क बनवाई जाएगी। अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद मतदान शुरू हुआ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़