संतोष कुमार सोनी के साथ धरमेद्र की रिपोर्ट
बदौसा बांदा। स्थानीय कस्बे के बदौसा, बरछा(ब) व दुबरिया में सुबह 7 बजे से साम 6 बजे तक 7517 में 5291 में 70.39 प्रतिशत मतदान हुआ। बोटिंग के दौरान कस्बे में बसपा के मयंक द्विवेदी -सपा की श्रीमती कृष्णा पटेल और भाजपा के आर के पटेल का ईबीएम में बन्द हो गया।
लोक सभा चुनाव 2024 में बदौसा में प्राथमिक विद्यालय बदौसा व शंकुल भवन बूथ संख्या 333 में 1039 बोटरों में 613 बोट पड़े, बूथ संख्या 332 में 533 पतदाताओं में से 433 बोट पड़ेपड़े। बूथ संख्या 330 में 1112 बोटरों में से 533 बोट पडे, प्राथमिक विद्यालय खटेहटा बूथ संख्या 334 में 662 से 427 बोट पडे़ कुल 3349 बोटरों में से 2041 बोट पड़े जिसमें 61.13 प्रतिशत रहा। ग्राम बरछा (ब) के कन्या जूनियर हाईस्कूल में बूथ संख्या 335 में 913 बोटर मे 639 बोट पड़े।
बूथ संख्या 336 में 1086 बोटर में से 632 बोट पड़े। कुल 1999 बोटरों में 1271 पड़े जिनका 63.64 प्रतिशत मतदान रहा।
ग्राम दुवरिया के स्व० कामता प्रसाद शास्त्री इंटर कालेज बदौसा में बूथ संख्या 337 में 806 बोटर रहे 429 बोट पड़े, बूथ संख्या 338 में 840 बोट रहे जिसमें में 547 बोट पड़े, बूथ संख्या 339 में 975 बोटर में 400 बोट पड़े, बूथ संख्या 340 में 1053 बोटरों में 603 बोट पडे कुल बोटर 3674 में 54.60 प्रतिशत बोट पड़े।
कस्बे तीनों पंचायतो का एवरेज बोट 7517 में 5291 बोट पड़े जिनका बोट प्रतिशत 70.39 रहा। तीनों पंचायतों में सपा प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा पटेल, बसपा के मयंक द्विवेदी और भाजपा के आर०के० पटेल की भाग्य ईबीएम में कैद हो गयी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."