Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 12:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पांचवे चरण के लिए थम गया प्रचार अभियान ; राहुल, मोदी और अखिलेश जैसे धाकडों ने झोंकी पूरी ताकत

44 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आम चुनाव के पांचवें चरण की 14 सीट और विधानसभा उपचुनाव की एक सीट के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया। इन सीटों पर 20 मई को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पांचवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 20 मई, सोमवार को मतदान होना है। 

इस चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोहनलालगंज (आरक्षित), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (आरक्षित), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (आरक्षित), बाराबंकी (आरक्षित), फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा लोकसभा सीटें आती हैं।

इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और चार सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इन सभी सीटों के लिए शनिवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया। 

पांचवे चरण के इन सभी लोकसभा र्वाचन क्षेत्रों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, लखनऊ जिले की लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पांचवें चरण में यूपी में दो करोड़ 68 लाख से अधिक मतदाता इन उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला करेंगे।

इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

पांचवें चरण में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ-लखनऊ, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी-रायबरेली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी-अमेठी, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर-मोहनलालगंज, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा-जालौन, केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति और सांसद लल्लू सिंह-फैजाबाद लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबले में हैं। 

कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठापरक इन सीटों पर चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने धुआंधार प्रचार किया। चुनावी रैलियों, नुक्कड़ सभाओं से लेकर रोड शो करके मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचाने की कोशिश की।

चार चरण का चुनाव संपन्न

अब तक चार चरणों में यूपी की 80 सीटों में 39 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है और 20 मई को 14 सीटों पर मतदान के बाद बचे शेष दो चरणों में 27 सीटों पर मतदान शेष रह जाएगा। 

राज्‍य में कुल सात चरणों में मतदान प्रस्तावित है। पांचवें चरण में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत सत्‍ता पक्ष के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने जहां विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।

जमकर चले वाक् प्रहार

वहीं, विपक्षी दलों के समूह इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कई नेताओं ने भाजपा पर जमकर प्रहार किये। 

वहीं इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ रायबरेली और अमेठी में साझा सभाएं की। 

अकेले चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सत्तारूढ़ भाजपा के साथ ही सपा और कांग्रेस की भी जमकर आलोचना की।

मोदी-शाह का हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने पांचवें चरण के लिए यूपी में बाराबंकी, हमीरपुर और फतेहपुर की जनसभाओं को संबोधित किया। बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को रायबरेली में एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर रायबरेली को ‘पारिवारिक सीट’ करार देने के लिए हमला बोला। उन्होंने कहा कि रायबरेली किसी ‘परिवार’ की नहीं बल्कि जनता की सीट है।

समाजवादी पार्टी (सपा) के बागी विधायक मनोज पांडे आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए और मंच पर अमित शाह के बगल में बैठे। शाह ने शनिवार को अमेठी में स्मृति ईरानी के समर्थन में रोड शो भी किया। 

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली की जनता से कहा कि वह उन्हें अपना बेटा सौंप रही हैं और राहुल (राहुल गांधी) लोगों को निराश नहीं करेंगे। गांधी ने कहा, ”भाइयो और बहनो, मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को अपना मानना। राहुल आपको निराश नहीं करेंगे।”

प्रधानमंत्री का दावा

हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन बिखर जायेगा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव गर्मी की छुट्टी पर ‘खटाखट-खटाखट’ विदेश चले जाएंगे। 

रायबरेली में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के ‘खटाखट-खटाखट’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब जनता इनसे कह रही है कि आपको हटा देंगे ‘फटाफट-फटाफट-फटाफट।’

यादव ने कहा, ”वे कह रहे हैं कि हम लोग विदेश चले जाएंगे, लेकिन हमारे देश की जनता जागरूक है, वह जानती है कि उन्होंने (मोदी) अपने खासमखास लोगों, मित्रों को एक के बाद एक विदेश भेजने का काम किया। उनके मित्र एक के बाद एक खटाखट-खटाखट विदेश भाग गये।’’

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़