Explore

Search
Close this search box.

Search

December 3, 2024 1:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

निषाद समाज की चुनावी जनसभा में खूब गरमाया निषाद समाज की नाबालिग बेटी का दुष्कर्म मामला

29 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र के वर्तमान सांसद प्रत्याशी आर के सिंह पटेल के समर्थन में निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष /कैबिनेट मंत्री डा संजय निषाद ने तुलसी नगरी राजापुर में जनसभा की जिसमें निषाद समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित रहे l

तुलसी नगरी राजापुर में जनसभा लगभग 12बजे से होनी थी और डा संजय निषाद को जनसभा को संबोधित करना था लेकिन यह जनसभा लगभग तीन घंटे देरी से शुरू हुई जिसमें डा संजय निषाद ने अपने समाज के लोगों को भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल को भारी बहुमत से जिताकर संसद भवन भेजने की अपील की l

निषाद समाज की नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म का मुद्दा खूब गरमाया

बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र लोकसभा 48 से भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल के समर्थन में हुई जनसभा में निषाद समाज की नाबालिग बेटी से हुए दुष्कर्म का मामला खूब गरमाया जिसमें निषाद समाज के लोगों ने दुष्कर्म के आरोपी पूर्व बसपा विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के पुत्र बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदीका खुला विरोध करने की अपील की निषाद समाज के नेताओं ने यह तक कहा कि अगर निषाद समाज की नाबालिग बेटी के दुष्कर्म के आरोपी पूर्व विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी का पुत्र बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी अपने समाज में प्रचार प्रसार करने आए तो उसे भगा देना l

निषाद समाज के बड़े बुजुर्ग नेताओं सहित युवा नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल को खुलकर समर्थन देने की अपील की वहीं इन नेताओं ने विरोधी दलों के प्रत्याशियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों द्वारा हमेशा से निषाद समाज का तिरस्कार किया गया है जब से निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा संजय निषाद समाज की बागडोर संभाले हैं तब से निषाद समाज को न्याय मिलने लगा है वहीं योगी मोदी जी द्वारा निषाद समाज को बराबर सम्मान दिया जा रहा है l

नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्र ने समस्त नगर वासियों से भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है l

भाजपा के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है ब्राह्मण समाज… गंगाधर मिश्रा

ब्लाक प्रमुख रामनगर गंगाधर मिश्रा ने ब्राह्मण समाज की एकजुटता पर बोलते हुए कहा कि लगभग 80%ब्राह्मण भाजपा के साथ है जो भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल को चुनाव जिताकर संसद भेजने का काम करेगा लेकिन कुछ अफवाहें बड़ी तेजी से फैलाई जा रही है कि ब्राह्मण समाज भाजपा से नाराज़ हैं जो सरासर ग़लत है l

गंगाधर मिश्रा ने कहा कि मैं भी ब्राह्मण हूं और भाजपा के साथ हूं ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी व ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा, मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी व बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी भी ब्राह्मण हैं जो पूरी तनमन्यता के साथ आर के सिंह पटेल को जिताने में जुटे हुए हैं श्री मिश्र ने कहा कि किसी के बहकावे में न आएं भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल को पूर्ण बहुमत से जिताकर संसद भवन भेजने का काम करें व योगी मोदी के हाथों को मजबूत करें l

इस जनसभा में निषाद समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे और भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल को जिताकर संसद भवन भेजने का संकल्प लिया l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़